करनाल के कर्ण कैनाल क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने बुधवार को सनराइज कंपनी के ऑफिस पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग की टीम ने फर्जी सिम बॉक्स भी जब्त किया है। जिसमें अलग-अलग लोगों की आईडी पर जारी अलग-अलग कंपनियों के सिम है। टीम को संदेह है कि फर्जी सिम बॉक्स के जरिए ऑफिस से आपराधिक गतिविधियां चल रही है। सीएम फ्लाइंग जांच में जुटी हुई है कि इन सिम का इस्तेमाल करके किस तरह का कार्य किया जा रहा था। अधिकारियों की माने तो जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। संचालक बता रहा खुद को वोडाफोन का एजेंट सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि यह छापा टेलीफोन डिपार्टमेंट से मिली शिकायत के आधार पर मारा गया है। शिकायत में कहा गया था कि करनाल में कुछ लोग एक सनराइज कंपनी के नाम से ऑफिस चला रहे हैं, जहां फर्जी सिम बॉक्स का प्रयोग कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। उसी आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई की गई। छापे के दौरान ऑफिस का संचालक कपिल शर्मा मौके पर मिला, जो खुद को वोडाफोन कंपनी का एजेंट बता रहा था। वह इस ऑफिस को एक रिकवरी एजेंसी के रूप में चला रहा था। फर्जी सिम का गलत इस्तेमाल डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि ऑफिस में जो सिम बॉक्स मिले हैं, वे अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर लिए गए सिम से जुड़े हुए थे। यानी इन सिम का इस्तेमाल बिना असली धारक की जानकारी के किया जा रहा था या फिर ये सिम कैसे निकलवाई गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह एक संगठित ढंग से चल रहा सिस्टम लग रहा है। जांच के बाद होगी FIR डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अभी तक मामला जांच के अधीन है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। ऑफिस से जो भी उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए हैं, उनकी तकनीकी जांच की जाएगी। उसके बाद ऑफिस संचालक कपिल शर्मा व अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
करनाल में निजी कंपनी पर रेड:सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा फर्जी सिम बॉक्स, संचालक खुद को बता रहा वोडाफोन एजेंट
12