करनाल के रेलवे रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार अचानक ढह गई और पास ही स्थित बैंक की पार्किंग में गिर गई। हादसा शनिवार दोपहर हुआ, जब बैंक के पास खड़े कर्मचारियों और ग्राहकों ने तेज धमाके की आवाज सुनी। उन्होंने जैसे ही पार्किंग की ओर देखा तो वहां दीवार का मलबा पड़ा हुआ था और बाइकों के परखच्चे उड़ चुके थे। पीड़ित बाइक मालिकों ने मकान मालिक से नुकसान की भरपाई की मांग की है। नुकसान की भरपाई नहीं होती है तो पुलिस शिकायत की जाएगी। पहली मंजिल के छज्जे पर बनाई थी दीवार, आई थी दरारें जानकारी के मुताबिक, बैंक की पार्किंग के ठीक साथ वाली जगह पर एक निर्माणाधीन मकान बना रहा है। मकान मालिक ने पहली मंजिल के छज्जे पर ईंटों की दीवार खड़ी करवाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों सोनू, कृष्ण व राजेश का कहना है कि दीवार में पहले से ही दरारें थीं, शायद इसी वजह से यह हादसा हुआ। बिना पिलर या मजबूत सपोर्ट के छज्जे पर दीवार बना दी गई थी, जिससे वह ज्यादा देर टिक नहीं पाई। बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त, कोई व्यक्ति नहीं था मौजूद बैंक के पास मौजूद बैंककर्मी आशीष कुमार और राहगीर मुकेश, विक्रम, पुनीत समेत अन्य लोगों ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पार्किंग में होता तो उसकी जान जा सकती थी। लेकिन गनीमत रही कि हादसे के वक्त पार्किंग पूरी तरह खाली थी। मलबे के नीचे 5 से 6 बाइकें दब गईं जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। दीवार गिरने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने मलबे से अपनी बाइकें बाहर निकालीं और नुकसान का जायजा लिया। सभी का यही कहना है कि अगर हादसे के वक्त कोई वहां खड़ा होता तो उसकी जान जाना तय थी। मकान मालिक करें नुकसान की भरपाई बाइक मालिकों और बैंक कर्मचारियों ने मकान मालिक से मांग की है कि वे बाइकों का पूरा मुआवजा दें। उनका कहना है कि यह पूरी तरह मकान मालिक की लापरवाही का नतीजा है। अगर वे नुकसान नहीं भरते हैं तो पुलिस में शिकायत की जाएगी।
करनाल में निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढही:बैंक की पार्किंग में खड़ी 6 बाइकें चकनाचूर, रेलवे रोड पर तेज धमाके की आवाज से मचा हड़कंप,
7