करनाल में सीआईए-3 यूनिट ने सुभाष कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात का सफल पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 34 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। मंगलवार को उनको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुभाष गेट करनाल निवासी रविंदर उर्फ लवली और दरड़ थाना सदर करनाल निवासी कृष्ण के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने 14 फरवरी को अपने पड़ोसी के घर से 10 तोला सोने के आभूषण चोरी किए थे। वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों ने कई दिनों तक मकान की गतिविधियों पर नजर रखी थी। सीआईए-3 इंचार्ज अजय कुमार के नेतृत्व में एएसआई प्रदीप कुमार और मुख्य सिपाही राजेश कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी के मामले में वांटेड युवक इंद्री रोड पर देखे गए हैं। सूचना के आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से नकदी बरामद की गई। हालांकि, चोरी किए गए सोने के गहनों को अभी तक किसी को बेचे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को 29 जुलाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से रविंदर को 6 दिन और कृष्ण को 3 दिन का रिमांड मिला था। रिमांड अवधि के दौरान ही चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। रिमांड पूरा होने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
करनाल में पड़ोसी के घर से 10 तोला सोना चुराया:पुलिस ने दो को दबोचा; 3.34 लाख कैश बरामद, कोर्ट ने भेजा जेल
3