करनाल के डबरी रोड पर एक महिला के पिता पर बाइक सवार दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर महिला का पति और ससुर थे। दोनों ने लाठी-डंडों और तलवार से हमला कर घायल कर दिया। घायल बुजुर्ग मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और पीड़िता को पूरी जानकारी दी। घायल को करनाल के सरकारी अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया और मेडिकल करवाने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक पर मुंह ढककर आए हमलावरों ने रास्ता रोका
पीड़िता पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी को 8 साल हो चुके हैं और उसका 7 साल का बेटा है। 2.5 साल से कोर्ट में दहेज, मारपीट और खर्चे का केस चल रहा है। पति अमरजीत सिंह कोर्ट की तारीखों पर नहीं आता था, जिसके बाद करीब 3 महीने पहले उसे पुलिस ने अरेस्ट किया। तभी से वह 9 हजार रुपये हर महीने खर्चा दे रहा है। महिला अपने बेटे के साथ 3 साल से मायके में रह रही है। बुधवार सुबह जब उसके पिता दूध लेने डबरी डेरे पर जा रहे थे, तो पति अमरजीत और ससुर उत्तम सिंह बाइक पर मुंह ढककर पहुंचे और लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। तलवार से हत्या की कोशिश, धमकाकर कहा- केस वापिस लो
पीड़िता ने शिकायत में कहा कि उसका ससुर हाथ में तलवार लिए हुए था और दोनों ने उसके पिता को जान से मारने की कोशिश की। साथ ही धमकाते हुए बोले कि बहू को कहो कि कोर्ट में चल रहे केस को वापिस ले और तलाक के कागजों पर साइन करे, नहीं तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता के मुताबिक, गांववालों ने बताया कि उसका पति और ससुर पिछले 10 दिनों से उसके घरवालों की रेकी कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
हमले में घायल बुजुर्ग शुगर के मरीज बताए गए हैं, जिनकी हालत चिंताजनक है। पीड़िता ने कहा कि उसे, उसके बेटे और पूरे परिवार को पति और ससुर से जान का खतरा है। अगर भविष्य में कोई भी अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार वही होंगे। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एचसी यशपाल ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
करनाल में पति और ससुर पर करवाने का आरोप:पिता पर लाठी-डंडों और तलवार से किए वॉर, केस वापसी और तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करवाने का दबाव
2