करनाल जिला के निसिंग में शनिवार की आधी रात को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जहां पर चोरों ने कपड़े की दुकान और उसके ऊपर बने पार्लर से नकद व महंगा सामान चोरी हो गया।
गल्ले का ताला टूटा मिला और दुकान मालिक ने पुलिस को शिकायत दी। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैसे हुई वारदात, कब और कहां से चोर घुसे
गोंदर निवासी पीड़ित दुकानदार नरेश कुमार ने बताया कि उसकी कपड़े की दुकान छाबड़ा क्लाथ हाउस मेन रोड निसिंग पर है। 16 अगस्त की रात वह दुकान बंद कर घर गया था। सुबह 17 अगस्त को दुकान खोली तो गल्ले का ताला खुला मिला। जांच करने पर पाया कि गल्ले से 1500 रुपये नकद गायब व अन्य किमती कपड़े गयाब है। इसके बाद जब ऊपर बने पार्लर की जांच की गई, जिसे उसकी भाभी पूजा रानी (छोटे भाई की पत्नी) चलाती है, तो वहां से 70 हजार रुपये नकद और करीब 30 हजार रुपये का कॉस्मेटिक सामान चोरी पाया गया। महंगा सामान भी चोरी, पार्लर को हुआ बड़ा नुकसान
पार्लर से चोर जिन सामानों को लेकर गए उनमें शामिल हैं – फेशियल किट 5, स्टैटनर 1, सीरम 4, एसपीएफ 50 की 4 बोतलें, री-ग्लो 4 और थर्मल वाटर 3। चोरी हुए सामान की कुल कीमत करीब 30 हजार रुपये आंकी गई है। इस तरह कुल 71 हजार 500 रुपये नकद और 30 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। चोर तोड़कर आए अंदर, दूसरी दुकान से चढ़कर पहुंचा गया पार्लर तक
नरेश कुमार ने बताया कि चोर दूसरी दुकान से चढ़कर ऊपर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने गल्लों को निशाना बनाया और नकदी व सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस मामले में थाना निसिंग पुलिस ने नरेश कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। एसआई गुरबचन ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और चोरी का मामला दर्ज किया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा ताकि चोरों का कुछ सुराग लग सके।
करनाल में पार्लर व दुकान में चोरी:कपड़ों की दुकान व पार्लर से ले गए लाखों का सामान, रात के अंधेरे में दिया वारदात को अंजाम
1