हरियाणा में करनाल के नगला फॉर्म गांव में एक मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में घुसकर 70 हजार रुपये नकद, ढाई तोला सोने के गहने और एक एलसीडी चोरी कर ली। वारदात तब हुई जब घर में कोई मौजूद नहीं था। यह वही मकान है, जिसके परिवार का कल गांव के सरपंच से विवाद हुआ था। परिवार का आरोप है कि सरपंच द्वारा जान से मारने की कोशिश के आरोप के बाद से ही घर के सदस्य डर की वजह से वहां नहीं रह रहे थे। चोरों ने सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग भी काट दी ताकि घटना रिकॉर्ड न हो सके। अब पुलिस DVR की जांच कर रही है। वारदात के बाद पहुंचे परिजन, पुलिस व FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना का पता तब चला जब पीड़ित परिवार के सदस्य मंगलवार सुबह घर पहुंचे और दरवाजा टूटा पाया। भीतर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से 70 हजार रुपए नकद, ढाई तोले सोने के गहने और एक एलसीडी चोरी हो चुकी थी। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू किए। एफएसएल टीम ने डीवीआर को जब्त किया है और उसकी फुटेज खंगाली जा रही है। सरपंच के साथ विवाद के बाद घर था खाली, पीड़िता ने जताई आशंका
मकान मालिक बिमला देवी ने बताया कि सोमवार को गांव के सरपंच सुधीर के साथ विवाद हुआ था। सरपंच ने ट्रैक्टर से जानबूझकर टक्कर मारी थी और बाद में हमारे ही खिलाफ झूठे आरोप लगाए। उस घटना के बाद डर के कारण घर पर कोई नहीं रुका। इसी दौरान रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दे डाला। उन्होंने कहा कि यह चोरी एक साजिश के तहत की गई लगती है। चोरों ने सीसीटीवी वायरिंग काटी, डीवीआर से निकलेगा सुराग
बिमला देवी ने बताया कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग को भी तहस-नहस कर दिया ताकि घटना रिकॉर्ड न हो सके। हालांकि डीवीआर घर में ही पड़ा मिला है, जिसे अब पुलिस खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि डीवीआर से कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं। सरपंच-संबंधी विवाद की भी होगी जांच
मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि बिमला और उनके परिवार का सरपंच सुधीर के साथ पहले से विवाद चल रहा है। इसी वजह से परिवार घर छोड़कर कहीं और ठहरा हुआ था। इस बीच ही चोरी हो गई। उन्होंने कहा कि विवाद की वजह से यह एक संदेहास्पद मामला बन गया है। पुलिस अब दोनों मामलों की कड़ियां जोड़कर जांच कर रही है।
करनाल में बंद पड़े मकान ले लाखों रुपए की चोरी:कल सरपंच से विवाद के चलते नहीं था घर पर कोई, सीसीटीवी की वायरिंग काटी
1