करनाल के इंद्री थाना क्षेत्र के गांव ब्याना में घरेलू झगड़े ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि लव मैरिज करके आई बहू ने अपने ही ससुराल वालों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बुजुर्ग दंपती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बहू पूजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट भी एफआईआर का हिस्सा बनी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 16 जून को शादी की सालगिरह पर की थी पहली मारपीट ब्याना गांव निवासी रघुबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे विनोद कुमार ने पूजा से लव मैरिज की थी, जिसके बाद से ही घर में तनाव रहता था। पूजा कई बार घर में गाली-गलौच, धमकी और मारपीट की घटनाओं में शामिल रही है। र घुबीर सिंह ने बताया कि बीती 16 जून को उसकी शादी की सालगिरह थी। वह और उसकी पत्नी हेमलता अपने बड़े बेटे सुखदेव के पास गए हुए थे। उसी दौरान उनकी बहू पूजा (पत्नी विनोद कुमार) ने हेमलता से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में उस समय कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करवाई गई थी क्योंकि परिवार ने लोकलाज के चलते चुप्पी साध ली। 2 जुलाई को फिर जबरदस्ती घर में घुसकर किया हमला रघुबीर सिंह ने शिकायत में आगे लिखा कि 2 जुलाई को वह और उसकी पत्नी हेमलता घर पर ही मौजूद थे। तभी पूजा उर्फ निक्की जबरदस्ती घर में घुसी और हेमलता के साथ मारपीट की। इस दौरान उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि पूजा ने दोनों को घर से बाहर निकाल दिया। इस हमले के बाद हेमलता का मेडिकल करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करनाल में बुजुर्ग दंपती से मारपीट:लव मैरिज के बाद बहू ने सास-ससुर को धमकाया, पुलिस ने दर्ज की FIR
2