करनाल में जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान सुरेंद्र बड़ौता द्वारा सभा के एक्टिव मेंबर पर रिवॉल्वर तानने और गोली चलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर रात की है। सुरेंद्र शर्मा और एक्टिव मेंबर लाजपत शर्मा के बीच हुई कहासुनी के कारण मामला गर्माया। दोनों सड़क पर भी आपस में भिड़ते होते नजर आए। मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। आधी रात को मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में की गई। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कमरे में बैठे थे तीनों सदस्य पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात ब्राह्मण सभा के सदस्य लाजपत शर्मा, एडवोकेट मांगेराम शर्मा के साथ रोज की तरह सभा की धर्मशाला पहुंचे थे। वहां पहले से ही पूर्व प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता एक अंधेरे कमरे में मौजूद था। दोनों सदस्य भी वहीं जाकर बैठ गए। थोड़ी देर बाद किसी बात को लेकर सुरेंद्र बड़ौता और लाजपत शर्मा के बीच कहासुनी शुरू हो गई। गाड़ी से रिवॉल्वर लाकर किया हमला कहासुनी के दौरान अचानक सुरेंद्र शर्मा गुस्से में बाहर निकला और अपनी कार से रिवॉल्वर निकाल लाया। आरोप है कि सड़क पर ही उसने रिवॉल्वर लाजपत शर्मा पर तान दी और गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन उसी समय पीछे खड़े मांगेराम शर्मा ने बहादुरी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। लाजपत शर्मा ने भी रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की। इसी दौरान तीनों के बीच झड़प हुई। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, फुटेज कब्जे में ली घटना धर्मशाला के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी साफ नजर आ रही है। फुटेज में एक सफेद कार बाहर खड़ी दिख रही है, जिसमें से सुरेंद्र शर्मा अपनी ड्राइविंग सीट के पास से रिवॉल्वर निकालता है। इसके बाद वह लाजपत शर्मा से भिड़ता है। उनके पीछे मांगेराम आता है और तीनों में झड़प होती है। रिवॉल्वर छीनने की कोशिश में धक्का-मुक्की होती है। वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार भी रुकता है, लेकिन तुरंत चला जाता है। फिर सुरेंद्र शर्मा रिवॉल्वर को जेब में डालकर धर्मशाला के अंदर जाता है और अन्य दोनों भी उसके पीछे चले जाते हैं। चुनाव को लेकर पहले से चल रहा था विवाद सूत्रों के अनुसार, ब्राह्मण सभा के समय पर चुनाव न होने और वोटर लिस्ट में अनियमितताओं को लेकर पहले ही समाज में विवाद चल रहा है। कुछ सामाजिक लोगों ने इस मुद्दे पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, जिसके बाद चुनाव पर रोक लगा दी गई थी। जिला प्रशासन ने चार सदस्यीय कमेटी बनाकर धर्मशाला की देखरेख सौंपी थी, जिसमें लाजपत शर्मा, रामकरण शर्मा, सुशील शर्मा और एडवोकेट मांगेराम शर्मा को शामिल किया गया। यह समिति पिछले तीन माह से कार्यरत है, लेकिन समिति और अन्य सामाजिक सदस्यों के बीच लगातार मतभेद सामने आ रहे हैं। एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल घटना के तुरंत बाद लाजपत शर्मा ने सिविल लाइन थाना करनाल में लिखित शिकायत दी। वहीं, सोमवार को ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि मंडल एसपी करनाल से मिला और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। समाज के लोगों ने इस घटना को गंभीर मानते हुए कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है। जांच जारी, उचित कार्रवाई होगी – थाना प्रभारी सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने धर्मशाला पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। फुटेज में रिवॉल्वर लहराने की घटना स्पष्ट नजर आ रही है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और आरोप की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों में हाथापाई:रिवॉल्वर तानने और गोली चलाने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद घटना, एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
3