करनाल जिले के नगला मेघा गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक ही परिवार के कई सदस्यों ने मिलकर पहले महिला और उसकी बेटी के साथ घर में घुसकर मारपीट की, फिर घायल के परिजनों पर डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया। बीचबचाव करने आए एक युवक पर भी हमला हुआ, उसके अंगूठे को दांत से काट लिया गया। बाद में जब पीड़ित मोटरसाइकिल से मेडिकल के लिए जा रहे थे, तो रास्ते में फिर घेरकर मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर 10 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला से मारपीट, हाथ में मारी रॉड नगला मेघा के विजय ने पुलिस चौकी मंगलौरा में शिकायत दी कि बीती 25 जुलाई को उसकी चाची रानी किसी काम से गूगा माड़ी के पास से जा रही थी, तभी रास्ते में नरेश ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। जब चाचा महेंद्र मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। चाचा के घर हमला, बहन व चाची को पीटा शिकायत के मुताबिक 26 जुलाई को शाम 6-7 बजे के करीब रेखा, दीपा, अर्जुन, बिट्टू, वंश, संतोष, बिमला और सुमन देवी महेंद्र के मकान पर इकट्ठे होकर हमला करने आ गए। रेखा ने लोहे की रॉड से चाची रानी के दाहिने हाथ पर वार किया और बहन काजल से भी मारपीट की। विरोध करने पर युवक का अंगूठा काटा इन सभी ने मिलकर महेंद्र के घर पर ईंटें बरसाईं। मोहल्ले के शमसुद्दीन व सुल्तान ने जब समझाने की कोशिश की तो दीपा ने शमसुद्दीन को डंडा मारा और उसका अंगूठा दांत से काट लिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को घर भेज दिया गया। रास्ता रोक डंडों से पीटा इसके बाद शमसुद्दीन और उस्मान मोटरसाइकिल से मेडिकल के लिए कुंजपुरा रवाना हुए। विजय और चाचा महेंद्र भी दूसरे वाहन से जा रहे थे। रास्ते में गांव के चौक के पास दीपा, अर्जुन, बिट्टू और वंश ने डंडों से लैस होकर उन्हें घेर लिया। डर के मारे महेंद्र भाग गया और दीपा ने विजय के सिर पर डंडा मार दिया। विजय नीचे गिर गया, जिसके बाद चारों ने डंडों से पीटते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। विजय किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग गया और बाइक वहीं छोड़ दी। तीनों पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट सौंपी पीड़ित विजय, रानी और शमसुद्दीन की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई है। जांच अधिकारी अजय ने बताया कि शिकायत के आधार पर अर्जुन, दीपा, बिट्टू, रेखा, बंसी, नरेश, वंश, संतोष, बिमला व सुमन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
करनाल में महिला-युवक पर रॉड और डंडों से हमला:पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 10 पर केस
1