करनाल में एक 47 वर्षीय महिला लापता हो गई। घटना जिले के असंध थाना क्षेत्र की है। वह 24 जुलाई को सुबह बैंक जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास तलाश की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लगा। महिला के साथ 6 हजार रुपए और सोने के आभूषण भी गायब है। पति ने अपने समधी पर भी शक जताया है। अब पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना असंध में दर्ज करवाई है। बैंक में चाय-पानी बनाने का करती थी काम
पीड़ित पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी गांव की सोसाइटी बैंक में चाय-पानी बनाने का काम करती थी। बीती 24 जुलाई को सुबह 10 बजे बबीता ने बताया कि वह बैंक जा रही है, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो चिंता होने लगी। पति ने बताया कि जब पत्नी देर रात तक नहीं लौटी तो उसने बैंक में जाकर पूछताछ की। पता चला कि वह बैंक से 6,000 रुपए नकद निकालकर चली गई थी। इसके बाद वह कहां गई, इसका कोई सुराग नहीं है। उसने अपने साथ घर की सोने की टूम (गहना) भी ले ली है। पति ने समधी पर जताया शक, फोन भी बंद मिला
गायब होने के बाद पति ने अपनी रिश्तेदारी और आस-पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसने बताया कि उसी दिन पानीपत के एक गांव में रहने वाला उसका समधी भी गायब है। जिसका मोबाइल नंबर लगातार बंद आ रहा है। जिससे उसे शक है कि उसकी पत्नी के गायब होने में समधी की भूमिका हो सकती है।
करनाल में महिला लापता:पति बोला- बैंक जाने को कहकर निकली, गहने और कैश भी साथ ले गई
1