करनाल के बांसा गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने घर में दीवार की खूंटी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने शव को लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार युवक घर में अकेला रहता था और मजदूरी कर अपने खर्च चलाता था। वह 1 जुलाई को ही बाहर से लौटा था और उसी रात उसने जान दे दी। जब गई। युवक अविवाहित था, माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था और बहन की शादी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। युवक हाल ही में लौटा था घर परिजनों के मुताबिक, सतीश कंबाइन मशीन चलाकर मजदूरी करता था। वह कुछ दिनों के लिए बाहर गया हुआ था और 1 जुलाई को ही वापस अपने गांव लौटा था। उसी रात उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस को जांच के दौरान मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे उसकी परेशानी की वजह सामने आ सके। परिजनों का भी कहना है कि सतीश किसी तरह की परेशानी में नहीं था और न ही किसी से झगड़ा या तनाव था। उसके इस कदम से सभी हैरान हैं। आठ साल पहले माता-पिता की मौत मृतक सतीश के मामा प्रभुराम ने बताया कि सतीश के माता-पिता की मौत करीब आठ साल पहले हो गई थी। उसका कोई भाई नहीं था। एक बड़ी बहन थी, जिसकी शादी पहले ही हो चुकी है। सतीश अविवाहित था और अकेले ही रहता था। परिवार के बाकी सदस्य पास में ही रहते हैं, लेकिन घर में वह अकेला ही रहता था। मामा के मुताबिक, सतीश मानसिक तौर पर बिल्कुल ठीक था और कभी किसी तरह की परेशानी का इशारा भी नहीं किया था। उसके अचानक इस कदम से पूरा परिवार सदमे में है। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा, जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मेडिकल जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। आसपास के लोगों और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कोई संदेह की स्थिति सामने आती है तो गहराई से जांच की जाएगी।
करनाल में युवक ने किया सुसाइड:दीवार की खूंटी से लगाया फंदा, पड़ोसियों ने शव को लटका देखा, अकेला रहता था
2