हरियाणा में करनाल के निगदू गांव में एक युवक पर चाकूओं से वॉर कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। युवक कल देर शाम को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के पास खड़ा था तभी छह लोगों ने घेरकर चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने हमले की पुष्टि के बाद बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। निगदू गांव निवासी बलराम 8 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के पास खड़ा था। उसके साथ गांव का ही सुनील भी मौजूद था। बलराम ने बताया कि इसी दौरान छह युवकों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिनमें से तीन की पहचान हो चुकी है-चिराग, सागर और रज्जा, तीनों ही गांव कारसा डोड के रहने वाले हैं, जबकि तीन अन्य हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किया इलाज से इनकार
हमले के बाद बलराम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे साथ मौजूद सुनील तुरंत निगदू के सरकारी अस्पताल लेकर गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रेफर कर दिया गया। वहां से भी बलराम को इलाज से इनकार कर दिया गया। इसके बाद रात को ही उसे मधुबन स्थित अर्पणा अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसका इलाज हुआ और चेहरे पर कई टांके आए। 1 माह पहले हुई थी कहासुनी
पीड़ित ने बताया कि करीब 1 माह पहले तीनों आरोपियों के साथ गांव की गली से निकालते समय कहासुनी हुई थी। उस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर दिया। इसी रंजिश के चलते बदमाशों ने बलराम के शरीर पर चाकुओं से करीब 6 से 7 वॉर किए। बलराम की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज मधुबन के अर्पणा अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जुट तलाश में
निगदू थाना के जांच अधिकारी गुलजार ने बताया कि परिवार की शिकायत की आधार पर तीन नामजद सहित कुल 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। प्राथीमक जांच में सामने आया है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।
करनाल में युवक पर चाकुओं से हमला:6 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किया इलाज से इनकार
6
previous post