करनाल के तरावडी में रात के समय काम से घर लौट रहे एक युवक पर लाठी से हमला करने का मामला सामने आया। हालांकि आरोपी ने पीड़ित का इलाज करवाने और पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया और समझौता करवा लिया, लेकिन बाद में मुकर गया।
अब आरोपी पीड़ित को धमकियां दे रहा है। जिससे परेशान पीड़ित ने एक महीने बाद पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर तरावडी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना 17 जुलाई की शाम भगत सिंह चौक की
तरावडी के दुर्गा कालोनी में रहने वाले शिकायतकर्ता ललन चौहान ने बताया कि बीती 17 जुलाई की शाम करीब 7 बजे वह काम से लौट रहा था। तभी तरावडी के अर्जुन ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। वारदात में ललन की बाईं हंसली की हड्डी टूट गई। घायल ललन ने अपनी डाक्टरी एमएलआर बनवाकर थाना तरावड़ी में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस में बुलाए जाने पर आरोपी ने माना गुनाह
थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया तो आरोपी अर्जुन ने अपनी गलती मानते हुए इलाज का खर्च देने का आश्वासन दिया। उसके परिचितों के कहने पर ललन ने आरोपी के साथ राजीनामा कर लिया। लेकिन बाद में जब भी इस मामले पर बात होती तो आरोपी अर्जुन उसे देख लेने की धमकी देने लगा। पीड़ित बोला- चोटों की वजह से काम करने में असमर्थ
ललन चौहान ने बताया कि वह गरीब आदमी है और 17 जुलाई से लगी चोट की वजह से अब तक काम करने में असमर्थ है। आरोपी लगातार धमकियां दे रहा है, जिससे उसकी जान-माल को खतरा है। धमकी और मारपीट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित की दरखास्त पर एएसआई अनुप ने कार्रवाई करते हुए थाना तरावड़ी में मुकदमा दर्ज किया। जांच अधिकारी अनुप ने बताया कि आरोपी अर्जुन के खिलाफ आज मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
करनाल में युवक पर जानलेवा हमला:हंसली की तोड़ी हड्डी, जबरन कराया राजीनामा, अब दे रहे जाने से मारने की धमकी
1