करनाल जिले के आनंद विहार 23 वर्षीय युवक संदिग्ध हालातों में लापता हुआ है। युवक अपने दोस्त की स्कूटी देने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापिस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश शुरू की, तो पश्चिमी यमुना नहर पर कैथल पुल के नजदीक युवक की चप्पल और टी शर्ट बरामद हुई है। परिजनों को आशंका है कि कही युवक ने नहर में छलांग न लगा दी हो। फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस को की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आधी रात तक नहीं लौटा, तलाश जारी आनंद विहार के ऋतिक 29 जून की रात को 8 से 9 बजे के बीच घर से किसी युवक की एक्टिवा देने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन सोचते रहे कि वह लौट आएगा, जब वह आधी रात तक भी नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने फोन किया, लेकिन फोन नहीं मिला। रात भर से ही परिजन उसकी तलाश में है। आज उसको नहर किनारे ढूंढते हुए कैथल पुल पर पहुंचे, जहां पर उन्हें उसकी टी-शर्ट और चप्पल मिली। मानसिक परेशानी वाली बात नहीं दिखी ऋतिक के भाई अंकित ने बताया कि उसके भाई ने साढ़े 10 बजे किसी युवक से कॉल किया था, लेकिन उससे भी नॉर्मल बात हुई थी और ऐसी कोई बात सामने नहीं आई कि वह डिप्रेशन में हो। अंकित ने बताया कि उसके भाई ने 29 जून की दोपहर को भी आराम से उनके साथ बैठकर खाना खाया था और किसी भी तरह से कोई मानसिक परेशानी वाली बात नहीं दिखी। पुलिस व गोताखोरों को दी सूचना अंकित ने कहा कि हमने ऋतिक के लापता होने और नहर किनारे टी शर्ट और चप्पल मिलने की जानकारी पुलिस को दी है। सरकारी गोताखोर कर्ण मौके पर आया था। उसने नहर में सर्च ऑप्रेशन शुरू भी किया था, लेकिन कुछ देर ढूंढने के बाद उसने कहा था कि वह टीम के साथ मौके पर आएगा। ड्राइवर और मैकेनिक था ऋतिक अंकित ने बताया कि ऋतिक ड्राइविंग का करता था और एलसीडी और टीवी भी ठीक करने का काम करता था। परिवार में मैं और मम्मी व ऋतिक है। ऋतिक की अभी शादी नहीं हुई थी। ऋतिक का किसी के साथ कोई भी झगड़ा नहीं था और न ही किसी तरह की रंजिश व अपने काम से काम रखता था। अंकित का कहना है कि अब ऋतिक ने नहर में छलांग लगाई है या फिर वह कहीं ओर गया है। तलाश के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।
करनाल में युवक लापता:नहर किनारे मिली टी-शर्ट और चप्पल, घर से दोस्त की स्कूटी देने के लिए निकला था
2