आज पूरे देश में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन अलग-अलग कार्यक्रमों से मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर करनाल में यूथ कांग्रेस ने भाजपा सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेर लिया। जिला लघु सचिवालय के सामने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तलकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि भाजपा ने रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 11 साल बाद भी स्थिति जस की तस है।
यूथ कांग्रेस के जिला ग्रामीण प्रधान रजत लाठर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। 11 साल में कितने करोड़ नौकरियां दी गईं, यह जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को गुमराह करने का काम किया है। हरियाणा में बार-बार पेपर लीक, युवाओं का भविष्य संकट में
लाठर ने आरोप लगाया कि हरियाणा में दर्जनों बार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। सरकार ने नौकरियों के नाम पर केवल राजनीति की और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया। आज हालात यह हैं कि योग्य युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। रोजगार न मिलने से युवा विदेश का रुख कर रहे
उन्होंने कहा कि यहां युवाओं के टैलेंट की कोई कद्र नहीं हो रही। मजबूरी में युवा अपना करियर बनाने के लिए देश छोड़कर विदेश जा रहे हैं। कई युवा तो रोजगार की तलाश में डंकी जैसे खतरनाक रास्तों से भी विदेश पहुंच रहे हैं। वहां जाकर उनके साथ क्या कुछ होता है, यह किसी से छुपा नहीं है। सरकार को चाहिए कि वह युवाओं को सुरक्षित और स्थायी रोजगार उपलब्ध कराए। प्रधानमंत्री ने रोजगार की बजाय पकौड़े बेचने की बात कही
रजत लाठर ने कहा कि युवाओं में सबसे ज्यादा आक्रोश इस बात को लेकर है कि प्रधानमंत्री ने रोजगार पर चर्चा करने की बजाय पकौड़े बेचने की नसीहत दी थी। भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। नौकरियों के इंतजार में बैठे युवा अब मायूस हो चुके हैं। चाय पर चर्चा की तर्ज पर पकौड़े की स्टॉल लगाने का ऐलान
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता अक्सर चाय पर चर्चा करते हैं, लेकिन अब हम भी पकौड़े की स्टॉल लगाकर भाजपा नेताओं से सवाल पूछेंगे। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा अपने वायदों से मुकरी है और युवाओं को बेरोजगारी की अंधेरी राह पर धकेल दिया है। जब तक रोजगार की स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक इस तरह के विरोध कार्यक्रम जारी रहेंगे।
करनाल में यूथ कांग्रेस ने तले पकौड़े:प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बेरोजगारी का मुद्दा उठाया, सरकार पर वादाखिलाफी के लगाए आरोप
2