करनाल की विकास कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार देर रात को दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना उस वक्त हुई जब दोनों युवक घर से बाहर निकले थे। परिजनों के मुताबिक, हमलावर कार में सवार होकर आए थे और अचानक दोनों को घेरकर डंडों, लाठियों और गंडासियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। दो दिन पहले हुआ था झगड़ा, जिसे सुलझा लिया गया था
घायलों के चचेरे भाई ने बताया कि उनके छोटे भाई का दो दिन पहले कुछ लड़कों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय बात बढ़ने से पहले ही परिवार के सदस्यों ने मामले को सुलझा लिया था। दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था, लेकिन शायद दूसरी ओर से रंजिश बाकी रह गई थी। घर से निकलते ही घेर लिया और हमला बोल दिया
मंगलवार रात जैसे ही गुरविंद्र घर से बाहर निकला, वहां पहले से घात लगाए बैठे 8-10 युवक अचानक कार से उतरे और उस पर हमला कर दिया। उसके साथ उसका दोस्त कर्ण भी मौजूद था।
आरोपियों ने दोनों को घेर लिया और बिना कुछ कहे उन पर लाठी, डंडों और गंडासियों से हमला कर दिया। शोर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। परिजन ने बचाकर पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर
परिवार के सदस्यों ने किसी तरह हमलावरों से दोनों युवकों को छुड़ाया और गंभीर हालत में करनाल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में पहुंचकर परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शुरू की जांच, हमलावरों की तलाश में जुटी टीम
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके।
करनाल में रंजिश के चलते युवकों पर जानलेवा हमला:कार सवार 8-10 हमलावरों ने गंडासियों और डंडों से किए वॉर, अस्पताल में चल रहा इलाज
2