करनाल जिले में घरौंडा हलके के डबरकी पार (जम्मुखाला) और सुभरी गांव में सोमवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 2 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से होने वाले चार विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने करनाल के शुगर मिल गेस्ट हाउस में जन सुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। पानी के मुद्दे पर जलशक्ति मंत्री ने बुलाई बैठक एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि हरियाणा-पंजाब के बीच पानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार की ओर से जल शक्ति मंत्री ने बैठक बुलाई है और हरियाणा को उसका हक मिलना चाहिए। वहीं बाढ़ संभावित क्षेत्रों को लेकर उन्होंने बताया कि यमुना के तटबंधों को मजबूत किया गया है और हाल ही में उन्होंने खुद बांधों का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया है। शौचालय और चारदीवारी का निर्माण प्रस्तावित विधानसभा अध्यक्ष ने डबरकी पार (जम्मुखाला) गांव में नगर खेड़ा से यमुना बांध तक बनने वाले रास्ते का शिलान्यास किया। इस 3500 फुट लंबे रास्ते पर 1 करोड़ 19 लाख रुपए खर्च होंगे। रास्ते का निर्माण पंचायती राज विभाग कराएगा और यह कार्य एक साल में पूरा किया जाएगा। इसके अलावा जम्मुखला/डबरकी गांव में सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया गया, जो 65 लाख रुपए की लागत से बनेगा। भवन में हॉल, शौचालय और चारदीवारी का निर्माण प्रस्तावित है। इसे भी एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सुभरी में बनेगी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी और महिला हॉल सुभरी गांव में विधानसभा अध्यक्ष ने आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की चारदीवारी निर्माण और एसएचजी की महिलाओं के लिए हॉल का शिलान्यास किया। डिस्पेंसरी की चारदीवारी पर 20 लाख और महिला हॉल पर 8 लाख रुपए की लागत आएगी। इन दोनों परियोजनाओं को तीन महीने में पूरा किया जाएगा। महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में महिला चौपाल या भवन बनवाए जा रहे हैं। दिसंबर 2026 तक प्रत्येक गांव में महिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा। घरौंडा में बनेगा 3 करोड़ रुपए का प्रशिक्षण केंद्र उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं के लिए घरौंडा में 3 करोड़ रुपए की लागत से एक ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए पंचायत से 1 एकड़ भूमि ली गई है। यह प्रशिक्षण केंद्र डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा। यहां एसएचजी की महिलाएं अपने उत्पादों का बेहतर प्रशिक्षण लेंगी और बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन कर पाएंगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। मेडिकल यूनिवर्सिटी से बदलेगा क्षेत्र का नक्शा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हलके में रिंग रोड और मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। मेडिकल यूनिवर्सिटी शुरू होने से जहां लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। रिंग रोड बनने से क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी कंपनियों के आगमन से क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर बदलेगी। एससी वर्ग के लिए सुभरी में अलग चौपाल उन्होंने बताया कि सुभरी गांव में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 15 लाख रुपए की लागत से चौपाल निर्माण की मंजूरी दी जा चुकी है। पिछली योजना के तहत जो कार्य अधूरे रह गए थे, उन्हें अब तेजी से पूरा किया जा रहा है। कोरोना काल के चलते कई योजनाएं धीमी हो गई थीं, जिन्हें अब प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। शुगर मिल गेस्ट हाउस में जन सुनवाई करनाल के शुगर मिल गेस्ट हाउस में आयोजित जन सुनवाई में विधानसभा अध्यक्ष ने आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही कई मामलों का निपटारा किया गया, जबकि कुछ को योजनाओं में शामिल करने के निर्देश दिए गए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि जन सुनवाई से नए मुद्दों की जानकारी मिलती है और समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाते हैं।
करनाल में विधानसभा अध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास:गेस्ट हाउस में सुनी जनता की समस्याएं, मेडिकल यूनिवर्सिटी से बढ़ेंगे रोजगार अवसर
1