करनाल में विवाहिता के साथ जुल्म:दहेज में कार व पैसों की डिमांड, ना लाने पर की मारपीट, 2021 में हुई थी शादी

by Carbonmedia
()

करनाल की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, आभूषण हड़पने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत पर थाना सेक्टर 32-33 करनाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पति, ससुर, चाचा ससुर, देवर, फूफा ससुर और बुआ सास समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने केस की जांच महिला मुंसि कुसुम को सौंपी है। शिकायतकर्ता विवाहता ने बताया कि उसका विवाह 15 अक्तूबर 2021 को करनाल स्थित गोल्डन मोमेंट्स पैलेस में हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह में उसके माता-पिता ने लगभग 30 से 35 लाख रुपये खर्च किए, जो उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लेकर जुटाए थे। विवाह में आभूषण, उपहार और घरेलू सामान भी दिए गए थे, जो बाद में ससुराल वालों के पास ही रह गया। क्रेटा कार और पैसों की लगातार डिमांड
विवाह के तुरंत बाद ही पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। उन्होंने गिफ्ट की क्वालिटी को लेकर ताने दिए और खुलकर कहा कि उन्हें दहेज में क्रेटा कार की उम्मीद थी। कार और पैसों की मांग पूरी न होने पर शिकायतकर्ता को बार-बार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। पति ने बनाया दूरी, देवर ने की छेड़छाड़
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति हमेशा उपेक्षा और रूखे व्यवहार से पेश आया। शारीरिक संबंध भी उसकी सहमति के बिना बनाए जाते थे। दूसरी ओर देवर ने कई बार अश्लील टिप्पणियां कीं, निजी सामान उठाया और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पति ने भी कोई सहयोग नहीं किया बल्कि धमकी दी कि बात बाहर निकली तो घर से निकाल दिया जाएगा। पारिवारिक झगड़े में बुआ सास ने थप्पड़ मारा
3 जुलाई 2022 को पारिवारिक बैठक में बुआ सास ने शिकायतकर्ता को सबके सामने थप्पड़ मारा। पति ने भी इसमें कोई आपत्ति नहीं जताई। इस घटना के बाद महिला ने महिला प्रकोष्ठ में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हालात नहीं बदले। त्योहारों पर अपमान और आर्थिक दबाव
विवाहिता की शिकातय के मुताबिक ससुराल पक्ष ने हमेशा त्योहारों और खास मौकों पर पैसे और कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर अपशब्द कहे गए और त्योहार खराब किए गए। बीमारी के समय भी पति ने इलाज तक नहीं कराया। यहां तक कि विवाह पंजीकरण और आधार कार्ड अपडेट के लिए महिला के दस्तावेज भी फाड़ दिए गए। आभूषण बैंक लॉकर से निकाल लिए गए
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 24 जून 2024 को पति ने बैंक लॉकर से उसके आभूषण निकाल लिए। इसके बाद ससुराल वालों ने साफ कह दिया कि अब यह इस्त्रीधन उनकी संपत्ति है और कभी वापस नहीं किया जाएगा। धमकी दी कि झूठे मामलों में फंसा देंगे
महिला का कहना है कि उसने जब महिला प्रकोष्ठ और मध्यस्थता केंद्र में गुहार लगाई तो ससुराल पक्ष ने धमकी दी कि यदि कार्रवाई की तो न सिर्फ इस्त्रीधन नहीं मिलेगा बल्कि पूरे परिवार को झूठे मामलों में फंसा देंगे या जान से मार देंगे। एफआईआर में ये धाराएं लगाई गईं
महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति ओमप्रकाश समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच महिला अधिकारी कुसुम को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment