करनाल जिले के निसिंग इलाके में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर ससुराल वालों ने मायके में फोन कर जानकारी दी। सूचना पाते ही मायके पक्ष के सदस्य करनाल के मोर्चरी हाउस पहुंचे।
मृतका की पहचान 35 वर्षीय मनदीप कौर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी और करीब छह साल पहले उसकी शादी निसिंग में हुई थी। मृतका के परिवार में उसका पांच साल का बेटा भी है। पुलिस ने आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
मायके पक्ष का आरोप है कि मनदीप के ससुराल वालों ने घर में झगड़ा किया था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। मृतका के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी बेहद मजबूत स्वभाव की महिला थी। वह कभी अकेले में तनाव झेल सकती थी लेकिन आत्महत्या जैसा कदम उठाना उसके स्वभाव से मेल नहीं खाता। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष ने उसके साथ कोई न कोई विवाद जरूर किया है, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल मोर्चरी हाउस भिजवाया गया। पोस्टमॉर्टम की औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि अगर किसी ने उनकी बेटी को प्रताड़ित किया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। निष्पक्ष जांच की मांग, पुलिस जुटी तफ्तीश में
मृतका के मायके वालों का कहना है कि बेटी मानसिक रूप से मजबूत थी, इसलिए बिना किसी बड़े कारण के वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती। उन्होंने आशंका जताई कि उसके साथ कुछ ऐसा हुआ है जो सामने आना जरूरी है। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से जांच में ले चुकी है और हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आ पाएंगे।
करनाल में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान:अमृतसर से निसिंग हुई थी शादी,घरेलू कहल के चलते उठाया कदम, परिवार ने की निष्पक्ष जांच की मांग
8