करनाल में व्यापारी से 33 लाख की ठगी:दो आरोपियों पर मुर्गे बेचकर पैसे हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

by Carbonmedia
()

करनाल के असंध थाना क्षेत्र में पोल्ट्री फॉर्म के मालिक से 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने दो युवकों पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी, जिसमें कहा गया कि उन्होंने फॉर्म पर काम करने वाले युवक और उसके भाई ने साजिश के तहत बिना बताये 16 हजार से ज्यादा मुर्गे बेच दिए और जब रकम मांगी गई तो धमकी देकर डेरा से भगा दिया। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। डेरा नायरा पंप के सामने पोल्ट्री फार्म किराए पर लिया था
कैथल के खरोदी गांव निवासी शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी कविता देवी M.K. पोल्ट्री ब्रीडिंग फार्म की प्रोपराइटर हैं। उन्होंने 1 अप्रैल 2024 से 31 अगस्त 2024 तक गांव उपलाना, जभाला के नजदीक डेरा नायरा पंप के सामने स्थित पोल्ट्री फार्म किराए पर लिया था। यह फार्म सुखवंत कौर नामक महिला का है, जिसे कंवलजीत सिंह ने पहले किराए पर लिया हुआ था, लेकिन फार्म संचालन में असमर्थता के चलते उसने यह फार्म M.K. पोल्ट्री को 55 हजार रुपये मासिक किराए पर दे दिया। गोल्डी विर्क को फार्म की देखभाल के लिए रखा था काम पर
फार्म संचालन के लिए शिकायतकर्ता ने उपलाना के रहने वाले सुखमनदीप सिंह उर्फ गोल्डी विर्क को देखरेख के लिए काम पर रखा था। शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में गोल्डी विर्क काम में लापरवाही करने लगा। जब उसे हटाने की बात हुई तो उसने माफी मांगकर दोबारा काम करने का वादा किया। 16300 मुर्गे फार्म में डाले, पर चोरी-छिपे बेच दिए गए
अशोक कुमार के अनुसार 29 मई 2024 को फार्म में 16 हजार 300 मुर्गे डाले गए थे, जिनकी जिम्मेदारी गोल्डी विर्क पर थी। लेकिन गोल्डी विर्क ने अपने भाई हर्षबीर सिंह उर्फ मोनू के साथ मिलकर सभी मुर्गों को चोरी-छिपे बेच दिया। शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी तब हुई जब उन्होंने तैयार माल की जानकारी मांगी और कोई जवाब नहीं मिला। 33 लाख की रकम हड़पने का आरोप, पैसे मांगने पर दी धमकी
जब अशोक ने गोल्डी विर्क से हिसाब मांगा तो बताया गया कि 1843 मुर्गे मर गए और बाकी 14,457 मुर्गे बिक गए, जिनकी कीमत करीब 33 लाख रुपये है। आरोपी बार-बार यह कहते रहे कि अभी पेमेंट नहीं आई है। कुछ दिन बाद जब अशोक कुमार कुछ लोगों के साथ आरोपी के डेरे पर पहुंचा तो दोनों भाइयों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि वे कुछ नहीं बिगाड़ सकते। अशोक का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और डेरे से धक्के मारकर निकाल दिया गया। फार्म पर रखा सामान भी नहीं लौटाया, जबरन कब्जा बताया
अशोक कुमार ने बताया कि फार्म पर उनका महंगा सामान जैसे 27 भट्ठी बरादे वाली, 1 बैटरी 100 नंबर जेनरेटर, 180 ड्रिंकर, 230 मैक्सी फीडर और दवाइयां रखी हुई हैं, जिन्हें आरोपी वापस नहीं कर रहे। जब वह सामान लेने गए तो आरोपियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया। पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच अधिकारी ने की पुष्टि
शिकायतकर्ता की दरखास्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय करनाल के माध्यम से थाना असंध को मिली। जांच के बाद पुलिस ने अब सुखमनदीप सिंह उर्फ गोल्डी विर्क और हर्षबीर सिंह उर्फ मोनू के खिलाफ धोखाधडी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जाचं अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment