करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो नकाबपोश युवकों ने ठेके पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। दोनों युवक पैदल ही ठेके तक आए थे। फायर होने से दुकान के शीशे चकनाचूर हो गए। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया।
घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस और डीएसपी राजीव मौके पर पहुंच गए। फिलहाल फिरौती जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपने अपने काम में व्यस्त थे कर्मचारी
मंगलवार की रात करीब 12 बजे जीटी रोड के पास बने शराब के ठेके पर सभी कर्मचारी अपने अपने कामों में व्यस्त थे। कुछ लोग शराब लेने के लिए दुकान पर आए हुए थे तो कर्मचारी उनको अटेंड कर रहे थे। तभी अचानक फायरिंग हुई और सभी दहशत में आ गए। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।
ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी अंकित ने बताया कि दो नकाबपोश युवक आए थे और ये दोनों पैदल ही आए। इन्होंने आते ही ठेके पर 5-6 राउंड फायर किए और फरार हो गए। गनीमत रही कि ठेके के दरवाजे ही चकनाचूर हुए, किसी को कोई गोली नहीं लगी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी चैक कर रही पुलिस
सदर थाना एसएचओ तरसेम चंद ने कहा कि ठेके पर फायरिंग की घटना सामने आई है। 4 से 5 राउंड फायर हुए है। आरोपी मौके से फरार हो गए है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। फायरिंग के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ठेका संचालक से की जा रही पूछताछ
वहीं डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि ठेके पर फायरिंग हुई है। दो नकाबपोश युवक आए थे। दोनों युवक पैदल आए थे। पुलिस की टीमें जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी तक कोई फिरौती वाली बात सामने नहीं आई है। ठेके के संचालक से भी पूछताछ की जाएगी ताकि कोई रंजिश का या फिर विवाद का तो मामला नहीं।
करनाल में शराब के ठेके पर नकाबपोशों ने चलाई गोलियां:दो नकाबपोश युवक पैदल पहुंचे, 5-6 राउंड फायरिंग की; शीशे टूटे
9