करनाल में एक शराब ठेके में चोरी की वारदात हो गई। चोरों ने शटर और जाल का ताला तोड़कर अंदर घुसते हुए ठेके से कैश और अंग्रेजी शराब की बोतलें चोरी कर लीं। पूरी वारदात ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायत पर थाना घरौंडा में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना घरौंडा क्षेत्र के कलहेड़ी गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की है। कलहेड़ी गांव निवासी यशविन्द्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में स्थित शराब का ठेका ‘नाजीम फर्म’ के नाम से चलता है, जिसकी देखरेख वह खुद करता है। 27 जुलाई को रात करीब 1:10 बजे ठेके पर चोरी की घटना हुई। जब अगले दिन सुबह सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई, तो उसमें साफ दिखाई दिया कि कई चोर ठेके के शटर और जाली का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सारा कैश व शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए। कैश और शराब की बोतलों की चोरी से हुआ नुकसान
यशविन्द्र सिंह ने बताया कि चोर ठेके से कुल 6200 रुपए नकद और 4 बोतल अंग्रेजी शराब चुरा ले गए। इस चोरी से फर्म को आर्थिक नुकसान हुआ है। ठेके पर पहले भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे, लेकिन चोरों ने बड़ी ही चालाकी से ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। शनिवार को शिकायत मिलने के बाद एएसआई प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
करनाल में शराब ठेके में चोरी, VIDEO:चोर ने शटर का ताला तोड़ा, कैश और शराब की बोतलें ले गया
2