हरियाणा में करनाल के सेक्टर-6 में शादी की बुकिंग पर गए एक टेम्पो ट्रैवलर चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चालक टेम्पो ट्रैवलर पर चढ़कर सामान रख रहा था, तभी अचानक नीचे गिर गया। घायल हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजन इसे हादसा नहीं, बल्कि साजिशन हत्या बता रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिर पर गहरी चोट का निशान देख परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के रिश्तेदार बलवंत सिंह के मुताबिक, दीपक जब ट्रैवलर की छत पर सामान रख रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी हालत नाजुक हो गई। शादी वाले परिवार ने ही घायल को अस्पताल पहुंचाया और उसके परिवार को सूचना दी। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि दीपक के सिर पर गहरी चोट का निशान था, जो गिरने से नहीं, बल्कि हमले से लग रहा है। ऐसे में वे इसे साजिशन हत्या मान रहे हैं। टेम्पो ट्रैवलर चलाकर करता था परिवार का पालन-पोषण
दीपक कुमार की उम्र 34 साल थी और वह करनाल के हकीकत नगर का रहने वाला था। वह टेम्पो ट्रैवलर चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था। उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी और उसके 15 साल की एक बेटी है। दीपक अपने परिवार का इकलौता बेटा था और तीन बहनों का भाई था। परिवार में माता-पिता बुजुर्ग हैं। घर में वही अकेला कमाने वाला था, जिससे पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजन लगातार यह मांग कर रहे हैं कि दीपक की मौत की गहराई से जांच हो और अगर यह कोई साजिश थी, तो दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
करनाल में संदिग्ध हालात में ड्राइवर की मौत:सामान रखते समय टेम्पो ट्रैवलर से गिरा था चालक, सिर में मिले चोट के निशान, जताई हत्या की आशंका
7