हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों को दिए जाने वाले सरसों तेल की कीमतों में अचानक भारी बढ़ोतरी की गई है। पहले हर महीने 2 लीटर सरसों का तेल 40 रुपए में मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत 100 रुपए कर दी गई है। यानी गरीब परिवारों को अब हर महीने 60 रुपए अधिक खर्च करना होगा। सरकार के इस फैसले के खिलाफ आज करनाल में यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की और गरीबों पर आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया। लाठर बोले चुनाव के बाद असली चेहरा आया सामने
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रजत लाठर ने कहा कि भाजपा सरकार चुनावों से पहले गरीबों को राहत देने की बातें करती है और जैसे ही सत्ता में आती है, उनके हक छीन लेती है। पहले 40 रुपए में जो तेल मिलता था, वही अब 100 रुपए में। ये मुनाफाखोरी नहीं तो क्या है? गरीबों की रसोई में पहले ही महंगाई की मार है, ऊपर से ये नया बोझ सरकार ने डाल दिया है। विधायक सिर्फ डमी चेहरे, जनता के हक में नहीं उठा रहे आवाज
रजत लाठर ने इस दौरान करनाल के पांचों भाजपा विधायकों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि हमने इन डमी चेहरों को विधानसभा में चुनकर भेजा है। अगर उनमें दम है तो सरकार से यह फैसला रद्द करवाएं। अगर उनके सामने किसी गरीब को फांसी भी दे दी जाए, तब भी ये सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे। अगर इन विधायकों में दम है, तो गरीबों के लिए आवाज उठाएं और सरकार से फैसला वापस करवाएं। वरना जनता इन्हें डमी चेहरे ही समझेगी। 35,000 BPL कार्ड कैंसल, 1.25 लाख लोग प्रभावित
रजत ने बताया कि करनाल जिले में सरकार ने करीब 35,000 बीपीएल राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। इससे लगभग 1.25 लाख लोगों पर सीधा असर पड़ा है। कई परिवारों को तो अभी तक यह पता भी नहीं चला कि उनका राशन बंद हो चुका है। जब वह राशन लेने डिपो पर जाएंगें तब उन्हें पता चलेगा तब उनको ठगा हुआ महसूस होगा।
डीसी को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने अंत में जिला उपायुक्त (DC) को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया, तो आगे और बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
करनाल में सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस:BPL परिवारों के लिए बढ़े सरसों के तेल को दामों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा, भाजपा ने गरीबों से किया चुनावी धोखा
1