हरियाणा में नेशनल हाईवे पर करनाल की नई अनाज मंडी के पास पुल के नीचे सोमवार दोपहर को एक महिला बेसुध और रोती-बिलखती हालत में मिली। महिला की हालत देखकर राहगीर चौंक गए। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे।
जब वहां एक रेहड़ी लगाने वाले युवक ने उससे बात की, तो उसने जो कहानी बताई, वह सुनकर हर कोई हैरान रह गया। महिला ने बताया कि उसे उसकी बहन करनाल लेकर आई थी और यहां पर बेचकर छोड़ गई। युवक ने पुलिस को कॉल किया और ईआरवी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की। रेहड़ीवाले ने बताई रेलवे स्टेशन की राह
नई अनाज मंडी के पुल के नीचे रेहड़ी लगाने वाले युवक ने बताया कि वह रोजाना यहां रेहड़ी लगता है। महिला मंडी की तरफ से आई और उसके पास जाकर रोने लगी। वह कहने लगी कि मुझे मेरी बहन यहां बेचकर चली गई है, मुझे घर जाना है, मुझे उड़ीसा भेज दो। युवक ने जब उससे कहा कि रेलवे स्टेशन का रास्ता बता देता हूं, तो वह और जोर से रोने लगी। युवक ने हालात को देखते हुए तुरंत डायल-112 पर कॉल कर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ ले गई। पुलिस को मिला बस टिकट, पति की तस्वीर और एड्रेस
डायल-112 के इंचार्ज बलकार सिंह ने बताया कि महिला की हालत बहुत खराब थी। उसके पास एक पर्स था, जिसमें एक बस का टिकट और कुछ दस्तावेज मिले। बस टिकट 8 जून का है और यह पानीपत के नए बस स्टैंड से करनाल का है। महिला के पर्स से उसके पति की एक फोटो भी मिली और साथ ही एक कागज पर उड़ीसा का एड्रेस और एक नंबर लिखा मिला, जो उसके भतीजे विक्रम नायक का निकला। जब पुलिस ने उस नंबर पर कॉल की, तो विक्रम ने बताया कि यह हमारी चाची है, लेकिन वह किसके साथ गई थी, इसकी जानकारी हमें नहीं है। मोरकेसिया नाम बताया, भाषा भी उड़ीसा की
पुलिस ने महिला से बातचीत की तो वह उड़ीसा की स्थानीय भाषा में बात कर रही थी और अपना नाम मोरकेसिया बता रही थी। लेकिन पुलिस को इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि मोरकेसिया ही उसका सही नाम है या भाषा के कारण कुछ और समझ में आया है। महिला बार-बार एक ही बात कह रही थी कि मुझे मेरी बहन यहां लाई और बेच दिया। अब मेरा घर बर्बाद हो गया है, मेरा संसार उजड़ गया है। मुझे उड़ीसा वापस पहुंचा दो। फिलहाल महिला पुलिस की सुरक्षा में
पुलिस महिला को फिलहाल सुरक्षा में लेकर मामले की जांच कर रही है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि महिला को कौन लेकर आया था, वह पानीपत से करनाल कैसे आई और इस दौरान वह कहां-कहां रुकी। महिला के बयान के आधार पर भी जांच कर रही है। फिलहाल महिला की मानसिक स्थिति बेहद खराब है और उसे काउंसलिंग की भी जरूरत बताई जा रही है। जल्द ही पुलिस की एक टीम उड़ीसा में उसके परिवार से संपर्क कर आगे की कार्रवाई करेगी।
करनाल में सदिग्ध हालात में मिली महिला:बहन पर लगाए उड़ीसा से करनाल बेचने के आरोप, पति की तस्वीर ओर बस टिकट मिला साथ
8