करनाल के खंड घरौंडा में ग्राम सचिव द्वारा सफाई कर्मचारियों का वेतन रोकने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला गरमा गया है। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने पीड़ित कर्मचारियों के समर्थन में घरौंडा एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। भाकियू के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन के नेतृत्व में किसान संगठन और सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पीड़ित सफाई कर्मचारी बलजीत ने बताया कि उसे और उसकी भाभी बिमला को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। सरपंच प्रतिनिधि राजबीर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम सचिव ने रेजुलेशन के बहाने उनकी पुत्रवधु से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए और बाद में उस पर लिख दिया कि सफाई कर्मचारी काम नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम सचिव ने न केवल लेटर हेड का दुरुपयोग किया बल्कि कर्मचारियों से मिलने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया। भाकियू नेता सुरेंद्र सिंह घुम्मन ने कहा, “सफाई कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों ने भाकियू का सहारा मांगा है और संगठन उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया और ग्राम सचिव के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। एसडीएम कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से दो मांगें रखी गई हैं…
करनाल में सफाई कर्मियों के समर्थन में उतरी किसान यूनियन:ग्राम सचिव की अभद्र भाषा पर रोष; एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना
1