करनाल में सरकारी जमीन पर दुकानदारों की अवैध कमाई:फड़ी वालों से वसूले जा रहे 4-4 हजार रुपए, निगम ने हटाया तो फूटा दुकानदारों का दर्द

by Carbonmedia
()

करनाल की कर्ण मार्केट में दुकानदारी के नाम पर सरकारी जमीन को निजी कमाई का जरिया बनाने की बाते सामने आई है। यहां की कई दुकानों के आगे की सरकारी जगह को दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है और इस कब्जे पर बाकायदा किराया वसूल रहे हैं। फड़ी लगाने वाले गरीब दुकानदारों से हर महीने हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं। मामला उस समय खुला जब अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कांग्रेस के नेता फड़ी वालों का दर्द सुनने पहुंचे। एक फड़ी दुकानदार ने साफ-साफ बताया कि वह 4 हजार रुपए महीना किराया देता है, वो भी उस जमीन का जो सरकारी है। दुकानदार लेते हैं किराया, फिर भी फड़ी वालों को हटाया जा रहा
फड़ी लगाने वालों का कहना है कि दुकानदारों को किराया देने के बावजूद भी उन्हें ही उजाड़ा जा रहा है। कई के पास तो लाइसेंस भी हैं, फिर भी निगम की कार्रवाई उन्हीं के खिलाफ हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई करनी है तो उन दुकानदारों के खिलाफ की जाए जो सरकारी जगह पर अवैध कब्जा करके किराया वसूल रहे हैं। 46 साल से फड़ी लगाने वाले का दर्द
दुकानदार की दुकान के बार फड़ी लगाने वाले संजय ने बताया कि वह पिछले 46 सालों से छतरी मरम्मत की फड़ी लगाता है, अब निगम ने उसकी फड़ी को पीछे करवा दिया है और इतनी भी जगह नहीं छोड़ी कि वो आराम से बैठ सके। उसने बताया कि कुछ लोग खुलकर बताते हैं कि वो किराया देते हैं, लेकिन कुछ चुप रहते हैं। डर इस बात का है कि कहीं दुकानदार उन्हें हटा न दें। विधायक ने भी माना था अवैध किराया वसूली का मामला
नगर निगम की बैठक में खुद विधायक जगमोहन आनंद ने स्वीकार किया था कि दुकानदार फड़ी वालों से अवैध किराया वसूल रहे हैं। उन्होंने माना था कि जमीन सरकारी है, लेकिन उसका फायदा निजी लोग उठा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का आरोप, छोटे दुकानदारों को बनाया जा रहा निशाना
फड़ी हटाने की कार्रवाई के विरोध में पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज वधवा ने नगर निगम और सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से फड़ी वालों को परेशान किया जा रहा है। सरकार न तो रोजगार दे पा रही है और न ही जो लोग खुद मेहनत करके अपना रोजगार चला रहे हैं, उन्हें चैन से काम करने दे रही है। उन्होंने कहा कि मैं अतिक्रमण के पक्ष में नहीं हूं, लेकिन छोटे दुकानदारों को कहीं न कहीं जगह मिलनी चाहिए। उन्हें यूं बेदखल करना ठीक नहीं है। वोट लेने आए थे नेता, अब कोई सुध लेने नहीं आ रहा
कांग्रेस नेता ने विधायक और मेयर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ वोट लेने आते हैं और चुनाव जीतने के बाद गरीबों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं रखते। उन्होंने कहा कि गरीबों का दर्द समझना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन मौजूदा हालातों में उन्हें केवल उजाड़ा जा रहा है। सिर्फ उन्हीं का समर्थन जो खुद की रोजी-रोटी चला रहे
कांग्रेस नेत्री ने भी साफ कहा कि पार्टी उन लोगों के साथ नहीं है जो अवैध रूप से दुकानों के आगे फड़ी लगवाकर कमाई कर रहे हैं। लेकिन जो लोग संडे मार्केट लगाकर मेहनत से अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं, उनके हक में कांग्रेस पूरी ताकत से खड़ी है। फड़ी वालों को चाहिए कानूनी और सुरक्षित जगह
फड़ी लगाने वाले दुकानदारों की मांग है कि अगर उन्हें उस जगह से हटाया जा रहा है तो नगर निगम उन्हें किसी वैकल्पिक स्थान पर बैठने की कानूनी अनुमति दे। वे अवैध रूप से नहीं, बल्कि अपने काम को सही तरीके से करना चाहते हैं। लेकिन सरकारी व्यवस्था उन्हें समर्थन देने की बजाय हटा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment