करनाल में एक प्राइवेट अस्पताल की नर्स एक्सीडेंट में घायल हो गई। नर्स अपनी एक्टिवा पर हॉस्पिटल में ड्यूटी के लिए जा रही थी, रास्ते में एक अन्य एक्टिवा से टक्कर हो गई। हादसे में नर्स सड़क पर गिरकर घायल हो गई। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर केस दर्ज किया है। जानकारी अनुसार, करनाल की शिव कालोनी में रहने वाली मुफात खुशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेठ हॉस्पिटल करनाल में बतौर नर्स कार्यरत है। वह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर हॉस्पिटल जा रही थी। जब वह विर्क हॉस्पिटल के पास पहुंची तो सामने खड़ी एक व्यक्ति अचानक एक्टिवा लेकर चल पड़ा और उसकी एक्टिवा सामने से टकरा गई। खुशी ने बताया कि टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गई और उसे चोटें आईं। इस दौरान एक्टिवा चालक मौके से भाग गया। हादसे के बाद उसकी मां पूजा मौके पर पहुंचीं और उसे तुरंत करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ अस्पताल में पहुंचे और डॉक्टर से खुशी की हालत के बारे में जानकारी ली। फिट फॉर स्टेटमेंट के बाद खुशी का बयान लिया गया। खुशी ने बयान में पूरी घटना का जिक्र करते हुए अज्ञात एक्टिवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
करनाल में स्कूटी की टक्कर से नर्स घायल:निजी अस्पताल में ड्यूटी पर जा रही थी; मेडिकल कॉलेज में कराई एडमिट
4