करनाल में स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से छीने गए दो मोबाइल फोन और एक तेजधार चाकू भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल आरोपियों ने वारदात में किया था। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवक गांव कैमला की ओर देखे गए हैं और उनके पास छीने गए मोबाइल भी हैं। सूचना के बाद सीआईए-1 की टीम ने दबिश दी और तीनों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान परवीन, अनिल उर्फ बिंदर व रामपाल उर्फ छंगा, तीनों निवासी गांव बरसत के रूप में हुई है। यह कार्रवाई सीआईए-1 की टीम ने इंचार्ज निरीक्षक संदीप सिंह के नेतृत्व में की है। 13 जनवरी की रात को दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने 13 जनवरी की रात गांव के खेतों की ओर जाने वाले कच्चे रास्तों पर लोगों से छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दिया था। इसी दौरान दो राहगीरों से उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए थे। वारदात के वक्त उन्होंने लोगों को डराने के लिए एक चाकू का भी इस्तेमाल किया था। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। सीआईए-1 इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं और यह भी जांच की जा रही है कि उन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की तैयारी भी की जा रही है।
करनाल में स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार:तेजधार हथियार और दो मोबाइल बरामद, राहगीरों को निशाना बनाते थे
2
previous post