करनाल के स्टौंडी गांव में गुरुवार देर रात को सनसनीखेज मामला सामने आया। दवाई लेने के लिए बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को जमानत पर बाहर आए हत्या आरोपी ने गन प्वाइंट पर धमकाया। आरोपी ने केस वापिस लेने का दबाव बनाया। पीड़ित किसी तरह वहां से निकला और सीधे सदर थाने पहुंचा, जहां पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित के साथ गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी। नहर पुल पर काली कार अड़ाकर रोका रास्ता
गांव स्टौंडी निवासी कर्मबीर सिंह ने बताया कि 11 सितंबर की देर शाम को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर करनाल दवाई लेने के लिए निकले थे। जैसे ही वह नहर के पुल के पास पहुंचे, तभी काले रंग की कार ने उनकी बाइक को रोक लिया। कार से रिंकू उतरा, जो 2019 के हत्या केस में आरोपी है और फिलहाल जमानत पर बाहर है। गर्दन पर गन रखकर कहा- समझौता करेगा या नहीं
कर्मबीर का आरोप है कि रिंकू अपने साथियों के साथ था। उसने उनकी गर्दन पर गन रखी और कहा कि चल रहे केस में समझौता करेगा या नहीं। रिंकू वही आरोपी है, जिसने उसके भतीजे की हत्या की थी। कर्मबीर ने बताया कि वर्ष 2019 में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में रिंकू ने उनके भतीजे का मर्डर कर दिया था। हत्या का केस कोर्ट में चल रहा है। बार-बार धमका रहा है आरोपी परिवार
कर्मबीर ने कहा कि आरोपी और उसका परिवार लगातार धमकियां दे रहा है। अब जमानत पर बाहर आकर सीधे जान से मारने की कोशिश तक कर रहा है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और रिंकू की जमानत रद्द की जाए। पुलिस ने की जांच शुरू
घटना के बाद पीड़ित परिवार घर लौटा और तुरंत करनाल सदर थाने पहुंचकर पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और मौके का जायजा लिया। जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि शिकायत मिल चुकी है। फिलहाल जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में हत्या आरोपी ने गन प्वाइंट पर दी धमकी:केस वापिस लेने का डाला दबाव डाला, 2019 में हुआ भतीजे का मर्डर
7