करनाल में आज दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक बाइक जलती हुई मिली। राहगीरों ने जब आग की लपटें देखीं तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल-112 टीम और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। हैरानी की बात ये रही कि घटनास्थल पर बाइक का कोई मालिक नहीं मिला। बाइक लावारिस हालत में डबल स्टैंड पर खड़ी थी। बाद में पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पिता से झगड़े के बाद बेटे ने बाइक को आग लगाई थी। सदर थाना पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना झिंझाड़ी गांव की है। टीम इंचार्ज ने दी जानकारी, मौके पर कोई नहीं था मौजूद
डायल-112 की ईआरवी 713 के टीम इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें बाइक में आग लगने की सूचना मिली थी। जब वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक स्पलेंडर बाइक धूं-धूं कर जल रही थी। न तो नंबर प्लेट स्पष्ट दिख रही थी और न ही वहां कोई व्यक्ति मौजूद था। स्थानीय लोग भी बाइक को पहचान नहीं पा रहे थे, जिससे मामले को लेकर और भी संदेह बढ़ गया। पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच कर ही रही थी कि थोड़ी देर बाद बाइक का मालिक भी मौके पर पहुंच गया। उसने बताया कि वह करनाल की डेहा बस्ती में रहता है। उसके बेटे के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में बेटे ने घर से बाइक उठाई और नेशनल हाईवे पर लाकर उसमें आग लगा दी। बाइक जलाने के बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक में आग लगने के पीछे पारिवारिक विवाद था। बेटे ने पिता से झगड़े के बाद गुस्से में यह कदम उठाया। हालांकि अभी तक पीड़ित व्यक्ति की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में हाईवे पर जलती मिली बाइक, VIDEO:जांच में खुलासा- पिता से झगड़े के बाद बेटे ने लगाई आग, मौके से भागा
8