करनाल के दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात एक टाटा ऐस पलट गया। हादसा टाटा ऐस टेम्पो का टायर फटने से हुआ। टेम्पो में लाइट में इस्तेमाल होने वाला शीशा लदा हुआ था। गाड़ी हाईवे की बीच वाली लेन पर पलटी, जिससे शीशे चकनाचूर होकर पूरे रास्ते में फैल गए। मौके पर पहुंची डायल-112 की टीम ने राहत कार्य शुरू करवाया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात कपिल नामक ड्राइवर दिल्ली से शीशे लोड करके करनाल की ओर आ रहा था। यह शीशे लाइट फिटिंग के काम में इस्तेमाल किए जाते हैं। जैसे ही वह करनाल के पास हाईवे पर पहुंचा, अचानक टाटा ऐस का पिछला टायर तेज आवाज के साथ फट गया। बेकाबू होकर पलटा टेम्पो टायर फटते ही गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह बेकाबू होकर बीच वाली लेन पर पलट गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि पीछे से आ रही गाड़ियों के ब्रेक लग गए और कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर कपिल अकेला था और उसे किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी। हाईवे पर फैला कांच, कई वाहन रुक गए गाड़ी के पलटने से उसमें लदे दर्जनों शीशे टूटकर हाईवे पर बिखर गए। सड़क के दोनों ओर और बीच के हिस्से में कांच का ढेर लग गया। इससे कई वाहन रुक गए और ट्रैफिक धीमा हो गया। हालांकि किसी वाहन की शीशे से टक्कर नहीं हुई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुंची डायल-112 घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 को कॉल किया गया। मात्र दो मिनट में ईआरवी मौके पर पहुंच गई। इंचार्ज दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्होंने स्थिति का जायजा लेकर तुरंत हाइड्रा क्रेन को बुलवाया और गाड़ी को सीधा करवाकर सड़क किनारे करवाया गया। गाड़ी पलटने की वजह से हाईवे पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कुछ ही देर में खुलवा दिया।
करनाल में हाईवे पर पलटा टेम्पो:टायर फटने से हादसा, सड़क पर बिखरे शीशे; दिल्ली से सामान लोड कर लाया था
2