हिसार में दलित युवक गणेश की मौत के मामले में करनाल में युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सैनी और हिसार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। युवा कांग्रेस ने सरकार द्वारा गणेश के दाह संस्कार को लेकर इस्तेमाल किए गए दी हरियाणा ऑनरेबल डिस्पोजल ऑफ डेडबॉडी एक्ट-2025 के तहत 12 घंटे में दाह संस्कार के नोटिस का विरोध कर किया है। युवा कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस कानून का इस्तेमाल करके दलितों को दबाने का प्रयास कर रही है, ताकि दलितों को न्याय न मिल सके। युवा कांग्रेस ने करनाल में प्रदर्शन करते हुए डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। नए कानून का पहला निशाना बना दलित परिवार युवा कांग्रेस के जिला ग्रामीण युवा अध्यक्ष रजत लाठर ने कहा कि 7 जुलाई को हिसार के भारत नगर में जन्मदिन की पार्टी में डीजे बजाने को लेकर पुलिस और युवकों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोप लगाया कि युवकों ने पुलिस पर पथराव किया और दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसी दौरान पुलिस जब युवकों को पकड़ने के लिए छत पर चढ़ी तो दो युवक कूद गए। जिसमें दलित युवक गणेश की मौत हो गई और आकाश घायल हुआ। 12 घंटे में अंतिम संस्कार का नोटिस गणेश की मौत के बाद सरकार ने दी हरियाणा ऑनरेबल डिस्पोजल ऑफ डेडबॉडी एक्ट-2025 का हवाला देते हुए परिजनों को 12 घंटे के भीतर अंतिम संस्कार का नोटिस भेजा। इस पर परिवार और सामाजिक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे शव नहीं लेंगे। करनाल में युवा कांग्रेस ने सरकार को घेरा, सौंपा ज्ञापन रजत लाठर ने कहा कि गणेश की मौत एक दलित के खिलाफ सत्ता और पुलिस के गठजोड़ की बर्बरता का परिणाम है। अब सरकार उसी परिवार पर कानून का शिकंजा कस रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस ने अपने पक्ष में एकतरफा वीडियो जारी कर बचाव का प्रयास किया, लेकिन उन वीडियो को सामने नहीं लाया गया जिनमें पुलिस की लाठियां चलती दिखाई देती हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी उखाड़ दिए, ताकि सच सामने न आ सके। क्या नया कानून सिर्फ दलितों पर लागू होगा? रजत लाठर ने सवाल उठाया कि क्या दी हरियाणा ऑनरेबल डिस्पोजल ऑफ डेडबॉडी एक्ट-2025 केवल दलितों को दबाने के लिए बनाया गया है? अगर पुलिस पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होती, तो अब तक दाह संस्कार भी हो चुका होता और परिजनों को न्याय का भरोसा मिलता। जांच व कार्रवाई की मांग युवा कांग्रेस ने चेताया कि अगर सरकार ने जल्द निष्पक्ष जांच नहीं की और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन पूरे राज्य में फैलाया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक गणेश को न्याय नहीं मिलेगा, वे शांत नहीं बैठेंगे।
करनाल में हिसार के युवक की मौत पर बवाल:12 घंटे में अंतिम संस्कार का नोटिस, युवा कांग्रेस बोली-दलितों का दबाने की कोशिश
1