करनाल की शिव कॉलोनी में नशे के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए हरियाणा एनसीबी की करनाल यूनिट ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से 22.5 ग्राम हेरोइन और 2390 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है। दोनों आरोपियों को रामनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उन पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने दी दबिश एनसीबी करनाल यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार अपनी टीम के साथ थाना रामनगर के एरिया में विश्वकर्मा चौक के पास मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शिव कॉलोनी, करनाल में दो नशा तस्कर अपने मकान से हेरोइन की तस्करी करने वाले हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने बताए गए मकान पर छापा मारा। गद्दे के नीचे से मिली हेरोइन और नकदी पुलिस टीम ने शिव कॉलोनी स्थित मकान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान सन्नी गुलाटी पुत्र गोपालदास गुलाटी शिव कॉलोनी और अनिल पुत्र मामचंद (किरायेदार) के रूप में हुई। मकान की तलाशी के दौरान एक कमरे में बेड के गद्दे के नीचे से 22.5 ग्राम हेरोइन और 2390 रुपए नकद बरामद हुए। यह रकम उन्होंने हेरोइन बेचकर जुटाई थी। बरामद की हेरोइन की इंटरनेशनल कीमत 2 करोड़ रुपए प्रति किलो आंकी गई है। रामनगर पुलिस करेगी गहन पूछताछ आरोपियों को रामनगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में माध्यमिक मात्रा का मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस कोर्ट में पेश कर आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह जानने की कोशिश करेगी कि हेरोइन कहां से लाई गई थी, कितनी मात्रा में थी और किसे बेचने की तैयारी थी। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाएगी कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस ने आमजन से मांगा सहयोग पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। उन्होंने अपील की, कि अगर किसी को भी नशे की बिक्री की जानकारी मिले तो भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर तुरंत सूचना दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में हेरोइन के साथ दो तस्कर काबू:एनसीबी की शिव कॉलोनी में रेड, गद्दे के नीचे छिपाकर रखी थी
8