करनाल जिले के असंध क्षेत्र में पुलिस ने नशीली गोलियों की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। क्राइम यूनिट की सीआईए असंध टीम ने मलिकपुर रोड बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान युवक को काबू किया। जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस टीम को उसके कब्जे से 11 हजार 940 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी इन गोलियों को अवैध तरीके से सप्लाई करने की प्लानिंग बना रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है। सूचना के आधार पर की कार्रवाई क्राइम यूनिट सीआईए असंध को मामले की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद एएसआई खेमचंद की अध्यक्षता में टीम गठित कर मलिकपुर रोड पर नाका लगाया गया। इसी दौरान आरोपी प्रवीण कुमार बिंदल को रोका गया और पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से नशीली गोलियों का जखीरा मिला। आरोपी की पहचान वार्ड नंबर 3, असंध करनाल के प्रवीण कुमार बिंदल पुत्र ज्योति राम के रूप में हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के पास से मिली गोलियां नशीले पदार्थ की श्रेणी में आती हैं, जिनकी खरीद-फरोख्त और बिना लाइसेंस बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। पुलिस ने मौके से गोलियों को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से मिला 7 दिन का रिमांड आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अनुसंधान अधिकारी का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। अन्य साथियों की तलाश में पुलिस पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी को ये गोलियां कहां से मिली और वह इन्हें किसे बेचने वाला था। इसके अलावा गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारी होने की संभावना है।
करनाल में 12 हजार नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार:बेचने की योजना बना रहा था, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
1