करनाल शहर में चोरी की वारदातों से परेशान लोगों को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। सीआईए-3 टीम ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने अकेले थाना शहर एरिया में 21 से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 30 हजार रुपए नकद भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने माना है कि उसने अकेले ही डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। करनाल पुलिस की सीआईए-3 टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शातिर चोर गौशाला रोड इलाके में चोरी की प्लानिंग बना रहा है। इस पर टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार की अगुआई में एएसआई प्रदीप कुमार व उनकी टीम ने 10 जुलाई को थाना शहर एरिया में नाकाबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित उर्फ चेपू निवासी चांद सराय देहा बस्ती, करनाल के रूप में हुई। कोर्ट से मिला एक दिन का रिमांड
गिरफ्तारी के बाद आरोपी रोहित को करनाल की माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह लंबे समय से थाना शहर के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों और बाजारों में ताले तोड़कर चोरी करता आ रहा है। आरोपी रोहित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अकेले थाना शहर क्षेत्र में 21 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से 1.30 लाख रुपए की नकदी भी बरामद कर ली है, जो चोरी की गई रकम का हिस्सा है। पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जिला जेल करनाल में दाखिल करवाया गया। पुलिस अब आरोपी से जुड़ी अन्य वारदातों और उसके किसी साथी के बारे में भी छानबीन कर रही है। सीआईए-3 टीम का मानना है कि आरोपी के तार अन्य चोरियों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब उस एंगल से भी जांच कर रही है कि आरोपी ने अकेले वारदातों को अंजाम दिया या किसी गिरोह का हिस्सा था। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी छानबीन कर रही है।
करनाल में 21 चोरियों का आरोपी पकड़ा:1.30 लाख रुपए बरामद, फिर से वारदात की प्लानिंग बना रहा था
2