हरियाणा पहली बार मेयर परिषद की मेजबानी करने जा रहा है। करनाल के एक पांच सितारा होटल में 2 और 3 सितंबर को परिषद की 53वीं वार्षिक आम सभा होगी। देशभर से 21 राज्यों के 70 से अधिक मेयर करनाल पहुंचेंगे। यहां शहरी विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा और नगरीय शासन में मेयरों की भूमिका को मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल करेंगे। दो दिन की बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा यह सम्मेलन दो दिन चलेगा। पहले दिन परिषद की नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इसके अलावा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 73 और 74 में संशोधनों को लागू करने की मांग भी प्रमुख मुद्दा होगी। करनाल की मेयर और सम्मेलन की संयोजक रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेयरों को मजबूत किया गया तो आम जनता की समस्याओं का समाधान भी प्रभावी तरीके से हो सकेगा। करनाल की उपलब्धियों पर भी होगी चर्चा सम्मेलन के दौरान सभी मेयर अपने-अपने शहरों की उपलब्धियां साझा करेंगे। करनाल नगर निगम अपनी कार्यशैली और डिजिटल पोर्टल जैसी सुविधाओं को पेश करेगा। खासतौर पर स्वच्छ सर्वेक्षण में मिली देशभर में तीसरी रैंकिंग पर भी प्रकाश डाला जाएगा। रेनू बाला ने कहा कि हम उन कदमों को साझा करेंगे, जिनकी बदौलत करनाल को यह उपलब्धि हासिल हुई। हरियाणा की संस्कृति और धरोहर दिखाएंगे नीतिगत चर्चाओं के साथ-साथ मेयरों को हरियाणा की सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर से भी अवगत कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर, भद्रकाली मंदिर और गीता ज्ञान स्थल की यात्रा करेगा। वहीं करनाल में एनडीआरआई, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अन्य विकास स्थलों का भी दौरा होगा। इससे मेयरों को प्रदेश की परंपराओं और विकास पहलों की जानकारी मिलेगी। समापन समारोह में कई दिग्गज नेता करेंगे शिरकत सम्मेलन के दूसरे दिन यानी 3 सितंबर को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण और प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा करनाल विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप, असंध विधायक योगेंद्र राणा और नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी भी अपने विचार रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हरियाणा के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार मेयर परिषद यहां आयोजित हो रही है। इससे न केवल शहरी विकास और मेयरों की ताकत पर राष्ट्रीय स्तर पर विमर्श होगा बल्कि करनाल और हरियाणा की पहचान भी पूरे देश में और मजबूत होगी।
करनाल में 21 राज्यों के 70 मेयर जुटेंगे:2-3 सितंबर को परिषद की बैठक; शहरी विकास और नई कार्यकारिणी पर होगी चर्चा
10