करनाल के एनडीआरआई रोड पर हुई 5 लाख रुपए की छीना झपटी के प्रयास के मामले में पुलिस पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने खुलासा किया है कि पीड़ित फाइनेंसर के साथ लूट का प्लान आकाश ने बनाया था और फाइनेंसर से ब्याज पर पैसे लेने वाले रोहताश ने पूरी रैकी की थी। जिसके बाद यूपी के तीन लड़कों को आकाश ने हायर किया और लूट की वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की। आज सीआईए-1 चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर 5वें आरोपी को लेकर पूछताछ करेगी। साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार, एक बाइक और स्कूटी को भी बरामद करेगी। क्या था मामला
गांव बलड़ी निवासी साहब सिंह का अनाज मंडी में फाइनेंस का काम है। 3 जून की रात को वह अपने पडोसी जयपाल के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। फाइनेंसर ने 5 लाख का कैश टिफिन के कवर में रखा हुआ था और टिफिन अलग से रखा हुआ था। सारा सामान एक झोले में था। देर रात करीब 9 बजे एक बाइक पर आए तीन युवकों ने एनडीआरआई के पास साहब सिंह की बाइक को टक्कर मारी थी। जिससे वह नीचे गिर गया था। जयपाल भी नीचे गिर चुका था। आरोपी युवक बैग की तरफ दौड़े और उसमें से टिफिन निकाल लिया और लेकर भागने लगे, जयपाल ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उसके सिर में किसी चीज से हमला किया और वह लहूलुहान हो गया था। आरोपी मौके से टिफिन लेकर फरार हो गए थे। साहब सिंह को लगा था कि आरोपी पैसे लेकर चले गए है, लेकिन बाद में पुलिस के सामने बैग चैक किया तो बैग में रखे टिफिन कवर बॉक्स में पैसे सुरक्षित थे। पुलिस ने घायल जयपाल को अस्पताल में भर्ती करवाया था और साहब सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कौन पकड़ा और कौन फरार
सीआईए-1 ने शनिवार की शाम को पुलिस की टीमों ने रैकी करने वाले आरोपी रोहताश को उसी के गांव गामड़ी से गिरफ्तार किया, जबकि अंकित, सागर और विकास को यूपी के जिला बागपत में पड़ने वाले गांव लोहारू शेरगढ़ से गिरफ्तार किया, तीनों वहीं के रहने वाले है, जबकि विकास करनाल में किराये पर रहता था और यह भी यूपी फरार हो गया था। अभी पुलिस आकाश तक पहुंचने के लिए जगह जगह पर दबीश दे रही है। पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मास्टर माइंड आकाश मूल रूप से यूपी का रहने वाला है, लेकिन वह करनाल के सेक्टर-13 में रहता है। आरोपी रोहताश की पत्नी आकाश के घर पर काम करती है, इसी के चलते आकाश और रोहताश के बीच अच्छी बातचीत थी और वे एक दूसरे के जानकार थे। चूंकि रोहताश साहब सिंह से पैसे लिया करता था और ऑफिस में साहब सिंह से बातचीत के दौरान उसके सामने ही कैश आता रहता था, उसे पता था कि लाखों रुपए साहब सिंह घर लेकर जाता है। उसके मन में लालच जागा और उसने आकाश के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई। आकाश ने यूपी में किया कॉन्टेक्ट
आकाश ने यूपी में रहने वाले अंकित, सागर और विकास से कॉन्टेक्ट किया और पूरी साजिश रची। पुलिस के मुताबिक, रोहताश ने पूरी रैकी करके दे दी थी कि वह किस टाइम ऑफिस से निकलता है और किस चीज में पैसे लेकर जाता है और उसके साथ बाइक पर कौन होता है? रोहताश अपना काम करके निकल चुका था।
घटना वाली रात अंकित, सागर और विकास एक चोरी की बाइक पर थे और आकाश अपनी स्कूटी पर सवार होकर रैकी करता जा रहा था। साहब सिंह कहां कहां से निकल रहा है, उसकी जानकारी आरोपियों को मिल रही थी और जैसे ही एनडीआरआई के पास पहुंचे तो आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। रिमांड पर लेगी पुलिस
सीआईए-1 इंचार्ज संदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, जिसके बाद आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि आकाश के बारे में कोई डिटेल मिल सके और वारदात में इस्तेमाल बाइक, दो हथियार और एक स्कूटी को बरामद किया जा सके। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि जयपाल को आरोपियों ने जिस चीज से मारा था, वह वैपन का बट था। जिससे वह घायल हुआ।
करनाल में 5 लाख की लूट के प्रयास का मामला:सीआईए-1 ने चार आरोपियों को पकड़ा, मास्टर माइंड फरार, 1 ने की रेकी दूसरे ने बनाया प्लान
6