करनाल शहर के बाहरी हिस्से से गुजरने वाली मेरठ रोड टी-प्वाइंट से लेकर शहीद उधम सिंह चौक तक की ग्रीन बेल्ट सड़क को 7.92 करोड़ की लागत से स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। सोमवार को इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ करनाल के विधायक जगमोहन आनंद और नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने नारियल फोड़कर किया। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 4600 मीटर होगी। सड़क का निर्माण मेरठ रोड ग्रीन बेल्ट टी-प्वाइंट से शुरू होकर साईं बाबा मंदिर चौक, नूर महल चौक, शहीद उधम सिंह चौक और सेक्टर-9 स्थित सामुदायिक केंद्र तक किया जाएगा। सड़क को बिटुमिन कंक्रीट यानी तारकोल से मजबूती दी जाएगी। फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और रोड फर्नीचर से होगी सजी कार्यकारी अभियंता ओपी करदम ने बताया कि इस सड़क को वाहन चालकों और पैदल चलने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से रोड फर्नीचर, थर्मोप्लास्टिक पेंट, जेब्रा क्रॉसिंग के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, सेंट्रल वर्ज, लैंडस्केपिंग जैसे कार्य भी इस योजना में शामिल हैं। यह सभी कार्य 6 माह के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे। सड़क बनते ही आवागमन होगा सुगम और सुरक्षित शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधायक जगमोहन आनंद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लिए बहुत अहम है। इससे न केवल आवागमन बेहतर होगा, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी। उन्होंने कहा कि यह काम दो महीने पहले शुरू होना था, लेकिन मानसून के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि यह सड़क शहर के विभिन्न सेक्टरों और चार से पांच वार्डों को जोड़ने वाली लाइफ लाइन है। इस मार्ग पर रोजाना हजारों वाहन चलते हैं, जिससे इसकी सुदृढ़ता बेहद जरूरी थी। उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान गड्ढों पर पैचवर्क करवा दिया गया था, ताकि ट्रैफिक बना रहे, लेकिन अब पक्की सड़क बनने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। शहरवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर ने भी इस मौके पर सभी शहरवासियों को बधाई दी और कहा कि इस सड़क के निर्माण से न केवल सेक्टरों को आपस में जोड़ा जाएगा बल्कि ग्रीन बेल्ट क्षेत्र की सुंदरता और उपयोगिता भी बढ़ेगी।
करनाल में 7.92 करोड़ से होगा ग्रीनबेल्ट रोड का सुदृढ़ीकरण:मेरठ रोड टी-प्वाइंट से शहीद उधम सिंह चौक तक बनेगी स्मार्ट रोड, विधायक-मेयर ने किया शुभारंभ
1
previous post