करनाल में BJP की तिरंगा यात्रा, ‘वोट चोरी’ के आरोप को लेकर कांग्रेस पर किया पलटवार

by Carbonmedia
()

हरयाणा के करनाल में भारतीय जनता पार्टी की और जोरदार तरीके से तिरंगा यात्रा निकाली गई. विपक्षी सांसदों द्वारा सोमवार (11 अगस्त) दिल्ली में वोट चोरी मामले को लेकर प्रदर्शन करने के मामले में बीजेपी विधायक जगमोहन आनंद ने कहा बड़े दुख की बात जहां हम देश भर में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं और कांग्रेस देश की सवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा, “ये देश का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ये बताएं खुद वो कौनसी मशीन से जीतकर आये थे. प्रियंका गांधी कौन सी मशीन से जीतकर आईं थी. हरियाणा के जो विपक्ष में बैठे विधायक है वो कौनसी मशीन से जीतकर आये हैं. हम लोग चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं.”

“तिरंगा यात्रा: राष्ट्रगौरव और एकता का उत्सव”आज करनाल में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर, शहर के प्रमुख मार्ग सदर बाजार से होते हुए आगे बढ़ी।यात्रा का समापन महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माला अर्पण के… pic.twitter.com/jRGzo23Gp8
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 11, 2025

‘इस लिए कांग्रेस सत्ता से है बाहर’
उन्होंने ये भी कहा, “कहीं पर भी वोट काटे और बढ़ाए नहीं ये बेबुनियाद आरोप है. उनको चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं है तो सब अपना समूहिक त्याग पत्र दे. जिस संस्था से वो लोग चुनकर आये हैं संसद और विधानसभा से हम लोग भी उनके साथ चुनकर आये हैं.उन्होंने कहा जहां भारतीय जनता पार्टी15 अगस्त पर पूरे देश में सेलिब्रेशन कर रही है.तिरंगा यात्रा निकाल रही है. सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. दूसरी और कांग्रेस पूरे देश का ध्यान बटाना चाहती है इसलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर है.
‘बीजेपी की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा’
आपको बता दे भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, इसी कड़ी में सोमवार को करनाल में भी बीजेपी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, करनाल विधायक जगमोहन आनंद समेत रेणु बाला गुप्ता इस तिरंगा यात्रा में शामिल रही. सैनिकों के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा पूरे देश भर में बीजेपी की तरफ से निकल जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment