करनाल में पिछले कुछ समय से सरकारी गोदामों में खराब या कम वजन वाला गेहूं मिलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। नया मामला करनाल के कुंजपुरा क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि गोदाम में जो गेहूं भरा गया है, वह तय मानकों से कम वजन का है। शिकायत मिलते ही डीएफएससी विभाग एक्टिव हुआ और 6 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गोदाम में रेंडम तरीके से कट्टों को चेक किया जा रहा है और वजन किया जा रहा है। यदि जांच में खामियां पाई जाती हैं तो संबंधित इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। विकास शर्मा ने दी शिकायत, जांच में जुटी टीम
शिकायतकर्ता विकास शर्मा ने डीएफएससी करनाल को शिकायत सौंपी थी कि कुंजपुरा स्थित गोदाम में जो गेहूं भरा गया है, वह 2025-26 सीजन का है और हर बैग का वजन 50 किलो होना चाहिए, लेकिन कई कट्टों में 25 से 30 किलो वजन के कट्टे रखे गए है। इस शिकायत को गंभीर मानते हुए डीएफएससी अनिल कुमार ने तुरंत छह सदस्यीय टीम बनाई और जांच के आदेश दिए। एएफएसओ सुभाष की निगरानी में हो रही जांच प्रक्रिया
जांच टीम का नेतृत्व कर रहे एएफएसओ सुभाष ने बताया कि कुंजपुरा केंद्र पर गेहूं में कम वजन की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसी के तहत वह मौके पर पहुंचे हैं और जांच प्रक्रिया शुरू की गई है। रेंडम तरीके से कट्टों को निकाला जा रहा है और वजन किया जा रहा है। ताकि कट्टों में वजन की वास्तविकता के बारे में पता चल सके। डीएफएससी बोले- खामियां मिलीं तो इंस्पेक्टर पर होगी कार्रवाई
डीएफएससी करनाल अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत विकास शर्मा की तरफ से आई थी, जिसमें गेहूं के कम वजन की बात कही गई थी। जांच के लिए एएफएसओ की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछली बार भी सीएम फ्लाइंग की रेड में कम पाया गया था गेहूं
कुंजपुरा गोदाम इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। हाल ही में सीएम फ्लाइंग की टीम ने इसी गोदाम पर रेड की थी, जिसमें करीब 20 लाख रुपये का गेहूं कम मिला था। उस वक्त गोदाम में 250 बैग होने चाहिए थे, लेकिन 190 बैग कम पाए गए। इस मामले में संबंधित इंस्पेक्टर ने सफाई दी थी कि यह गेहूं तरावड़ी केंद्र भेजा गया था। इस पर सीएम फ्लाइंग की ओर से इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया गया है और उसकी भरपाई भी उसी के माध्यम से की जाएगी। हर पहलू की जांच में जुटी टीम, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
फिलहाल छह सदस्यीय टीम गेहूं की जांच में जुटी हुई है। विभाग का कहना है कि अगर वजन में गड़बड़ी मिलती है, तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जाएगी और संबंधित उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
करनाल में DFSC ने की 6 सदस्यीय कमेटी का गठन:कुंजपुरा में गेहूं के कट्टों में कम वजन होने की मिली थी शिकायत,गड़बड़ी मिलने पर इंस्पेक्टर पर होगी कार्रावाई
5