करनाल जिले में जाणी पुल के पास पश्चिमी यमुना नहर में एक युवक का शव बरामद हुआ है। सूचना के बाद गोताखोर और जुंडला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। चूंकि भारी बरसात हो रही थी, ऐसे में गोताखोरों की मदद के लिए पुलिस कर्मचारी भी कपड़े उतारकर नहर के पुल पर खड़े हुए और शव को बाहर निकालने में मदद की। मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। 3 दिन पुरानी बताई जा रही डेडबॉडी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। डेडबॉडी करीब 3 दिन पुरानी बताई जा रही है और उम्र का अंदाजा 30 साल के आसपास है। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि बॉडी झाल के अंदर फंसी हुई थी। पानी काफी तेज है और बॉडी में रस्सा फंसाने में दिक्कत आ रही है। शव नग्न अवस्था में है। शव की नहीं हो पाई शिनाख्त गोताखोर ने बताया कि कई मामले सामने आए है, जिसमें कई लोगों ने नहर में छलांग लगाई हुई है और शव उनमें से किसका है, उसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस कर्मी राजेंद्र भी अपना कर्तव्य निभा रहे है और अपनी वर्दी उतारकर हमारे साथ शव को बाहर निकालने में लगे हुए है। 72 घंटे के लिए शवगृह में रखवाया पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जाणी के पास नहर से एक शव मिला है। पहचान नहीं हो पाई है। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया है। शव को करनाल के शवगृह में रखाया गया है।72 घंटे में शव की पहचान नहीं हुई, तो पोस्टमॉर्टम के बाद शव का दाह संस्कार करवा दिया जाएगा। शव की तस्वीर आसपास के एरिया और थानों में सर्कुलेट की जाएगी, ताकि उसकी पहचान हो सके।
करनाल यमुना में नग्न अवस्था में मिला युवक का शव:पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला, झाल में फंसा था
3