करनाल के गांव कुटेल स्थित केआर राइस मिल में रविवार सुबह मिल में बने लेबर क्वार्टर से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक राइस मिल में फोरमैन के पद पर कार्यरत था और कुछ दिन पहले ही नौकरी पर आया था। सुबह जब वह कमरे में बेसुध हालत में पड़ा मिला, तो उसके रिश्तेदार ने नब्ज टटोली और उसकी मौत की पुष्टि होने के बाद मिल मालिक और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके पर, जांच शुरू
मृतक की पहचान 33 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां रह रहे अन्य मजदूरों से पूछताछ की। राइस मिल में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात संदीप ने शराब पी थी और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था। सुबह जब साथी उसे उठाने पहुंचे तो वह बेसुध पड़ा था। उन्हें लगा कि संदीप गहरी नींद में है, लेकिन जब कोई हरकत नहीं हुई तो रिश्तेदार ने नब्ज जांची और उसकी मौत का पता चला। फोरेंसिक ने जुटाए साक्ष्य
साथ ही छानबीन के लिए फॉरेंसिक जांच टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने संदीप के कमरे से साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। दयनीय हालत में हैं राइस मिल के लेबर क्वार्टर, चारों ओर गंदगी
घटना के बाद लेबर क्वार्टरों की हालत को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि राइस मिल में बनाए गए लेबर क्वार्टर रहने लायक स्थिति में नहीं हैं। जिन कमरों में श्रमिक रहते हैं वहां चारों ओर गंदगी फैली है और जगह-जगह शराब की खाली बोतलों के ढेर लगे हुए हैं। लेबर ठेकेदार का कहना है कि क्वार्टर की हालत बेहद खराब है, लेकिन मजबूरी में उन्हें इन जगहों पर रहना पड़ता है क्योंकि रहने का और कोई विकल्प नहीं है। पोस्टमॉर्टम के बाद होगी मौत की असली वजह साफ
पुलिस ने कहा है कि फिलहाल प्रथम दृष्टया शराब का सेवन मौत की वजह मानी जा रही है, लेकिन अंतिम रूप से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह तय हो पाएगा कि संदीप की मौत किस कारण से हुई। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने राइस मिल प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की है ताकि मौत से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ा जा सके।
करनाल राइस मिल में संदिग्ध हालात में फोरमैन की मौत:लेबर क्वार्टर में मिला शव, रात को शराब पीकर सोया था संदीप
4