करनाल में नेशनल हाइवे पर कुटेल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया। नाबालिग अपने पिता के साथ अराइपुरा गांव में बुआ के घर कौथली देने के लिए जा रही थी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। वहीं घायल को अर्पणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संतुलन बिगड़ा, युवती सड़क पर गिरी और केंटर ने कुचल दिया
शुक्रवार की शाम को करनाल जिला के निगदू निवासी 46 वर्षीय अमर सिंह अपनी 8 साल की बेटी आरवी के साथ बाइक पर सवार होकर अराईपुरा गांव में अपनी बहन के घर कौथली देने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बाइक कुटेल के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक केंटर ने टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया। दोनों सड़क पर गिर पड़े, जिसमें युवती सड़क पर इस तरह गिरी कि पीछे से आ रहे केंटर ने उसे कुचल दिया और वह मौके पर ही दम तोड़ गई। घायल पिता को राहगीरों ने संभाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। केंटर चालक हादसे के बाद रफ्तार बढ़ाकर पानीपत की तरफ भाग गया। निगदू गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं दोनों युवक-युवती
हादसे में घायल व्यक्ति को अर्पणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। वहीं पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया।
जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नाबालिग आरवी की मौत हुई है और उसका पिता अमर सिंह घायल हुआ। अमर सिंह की शिकायत पर केंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
करनाल सड़क हादसे में नाबालिग बेटी की मौत:पिता घायल, बहन की कौथली देना था व्यक्ति, केंटर चालक मौके से फरार
1