करनाल के इंद्री स्टेट हाइवे पर मंगलवार दोपहर को कॉर्सेंट रेत से भरा एक डंफर अचानक डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर पलट गया। हादसे के कारण हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान दुसरी तरफ से कोई गाड़ी नहीं थी। डंफर चालक को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा क्रेन की मदद से डंफर को साइड में कर रास्ता बहाल करवाया। पुलिस फिलहाल हादसे की वजह की जांच कर रही है। डंफर में लदी थी कॉर्सेंट रेत, पलटने से सड़क पर बिखरी
हादसे के वक्त डंफर में कॉर्सेंट रेत लदी हुई थी। जैसे ही डंफर पलटा, पूरी रेत सड़क पर बिखर गई, जिससे हाईवे की दोनों साइड पर ट्रैफिक ठप हो गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों मुकेश, विवेक, राधे तिवारी, अंकुश व अन्य ने बताया कि डंफर की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन संतुलन बिगड़ने की वजह से हादसा हुआ। रेत के फैल जाने से सड़क पूरी तरह रूक गई और कई किलोमीटर तक जाम लग गया। क्रेन से हटाया गया डंफर, सिंगल साइड से चालू हुआ ट्रैफिक
घटना की जानकारी मिलते ही इंद्री थाना पुलिस के जांच अधिकारी पवन कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत हाइड्रा क्रेन को बुलवाया और पलटे हुए डंफर को साइड में करवाकर रास्ता बहाल करवाया। फिलहाल ट्रैफिक को एक साइड से डाइवर्ट कर चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार रेत को हटाने के लिए लोकल मशीनों की मदद भी ली गई। ड्राइवर को आई हल्की चोटें, अस्पताल में भर्ती
हादसे के समय डंफर का ड्राइवर संजू वाहन के अंदर ही था, जिसे हल्की चोटें आई हैं। घायल ड्राइवर को तत्काल करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई अन्य वाहन पास नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की वजह की जांच जारी, बोले जांच अधिकारी
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि डंफर पलटने के सही कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल प्राथमिक जांच में यही लग रहा है कि वाहन का संतुलन बिगड़ गया था। ड्राइवर की स्थिति सामान्य है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
करनाल हाइवे पर पलटा रेत से भरा डंफर:डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ गिरा, लगा लंबा जाम, ड्राइवर की हालत गंभीर
1