करनाल NH44 पर ट्रक से टकराई बस:ड्राइवर की मौके पर मौत, कंडक्टर की टांगे कुचली, यात्रियों को भी गंभीर चोटें

by Carbonmedia
()

करनाल में वीरवार अलसुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुरुग्राम से चंडीगढ़ की तरफ जा रही एक एसी बस नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कंडक्टर की टांगे बुरी तरह कुचली गईं। बस में बैठे कई यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। बस के परखच्चे उड़े, ट्रक का पिछला हिस्सा भी पिचका
हादसा करनाल के पास झिलमिल ढाबे के पास हुआ, जहां एक ट्रक बिना किसी इंडिकेशन के खड़ा था। जैसे ही बस उस जगह पहुंची, वह सीधे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और ट्रक का पिछला हिस्सा अंदर की तरफ धंस गया। ड्राइवर सीट पर बैठा दयासिंह बस में ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर की टांगे वाहन में दब गईं और बुरी तरह कुचल गईं। यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया
बस के अंदर लगभग सभी यात्री गहरी नींद में थे। टक्कर के झटके से यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्रियों को सिर, हाथ, आंख, होंठ और पैरों पर चोटें आईं। दरवाजा ट्रक में फंस जाने के कारण यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इसके बाद बस की इमरजेंसी विंडो और खिड़कियों को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू, पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को निकालने में मदद की। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर सड़क पर खड़े ट्रक और क्षतिग्रस्त बस को हटवाया और यातायात बहाल कराया। यात्रियों ने बताया- झटका इतना तेज था कि नींद से हड़क उठे
हादसे के बाद जब घायल यात्री थोड़े होश में आए, तो उन्होंने बताया कि सभी लोग सो रहे थे। अचानक तेज झटका लगा और सवारियों में चीख-पुकार मच गई। किसी की आंख पर चोट लगी, किसी के होंठ पर, किसी के हाथ या टांग पर। हम सबको खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। ट्रक चालक पर केस दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने ड्राइवर दयासिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं, खड़े ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक के पीछे कोई इंडिकेशन लाइट नहीं थी, जिससे बस ड्राइवर को अंदाजा नहीं लग पाया और टक्कर हो गई। क्रेन से हटवाए गए क्षतिग्रस्त वाहन, हाईवे यातायात बहाल
हादसे के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया था। बाद में पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रक और बस को हटवाया, जिससे ट्रैफिक सामान्य हो सका। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस घटना की पूरी जांच में जुटी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment