करनाल में यमुना किनारे बाढ़ से निपटने की तैयारियों की गई। जिले के घरौंडा में शुक्रवार को एसडीएम राजेश सोनी ने यमुना किनारे बसे लालूपुरा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यमुना तटबंध का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों से बाढ़ से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून सीजन में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और आमजन को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के एसडीओ विजय सैनी ने बताया कि संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए 30 हजार रेत से भरे कट्टों का प्रबंध कर लिया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त रेत कट्टों की भराई का काम लगातार चल रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। कमजोर तटबंधों पर विशेष फोकस, पहले से हो तैयारी
एसडीएम राजेश सोनी ने अधिकारियों से कहा कि ऐसे स्थानों की पहचान पहले से कर लें जहां मानसून में तटबंध टूटने या पानी भरने की संभावना ज्यादा होती है। इन जगहों पर विशेष फोकस करते हुए समय रहते ठोस बचाव प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री, मशीनरी और कर्मचारी सभी तैयार अवस्था में रखें जाएं ताकि कोई भी स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई हो सके। उन्होंने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें। किसी भी स्थिति में कोताही न बरती जाए और हर विभाग की जिम्मेदारी पहले से तय रहे। इस निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी को निर्देशित किया कि अगले कुछ सप्ताह मानसून की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं, इसलिए पहले से ही सारी तैयारियां पुख्ता होनी चाहिए। एसडीएम सोनी ने यह भी कहा कि आम जनता की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए तात्कालिक प्रतिक्रिया टीम को पूरी तरह अलर्ट मोड में रखा जाए और संपर्क नंबर, ट्रैक्टर, नाव आदि संसाधन पहले से निर्धारित हों।
करनाल SDM ने बाढ़ से बचाव तैयारियों की जांच की:अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, 30 हजार रेत के कट्टे तैयार
5