3
जालंधर| ‘इंडो शोतोकान कराटे डू फेडरेशन’ की तरफ से बुधवार को चैंपियनशिप करवाई गई। श्री गुरु रविदास भवन में आयोजित इस चैंपियनशिप में मुख्यातिथि के रूप में संतोष रानू बोबी व स्पेशल गेस्ट के तौर पर डीएसपी जसवंत कौर ने शिरकत की। चैंपियनशिप में करीब 200 खिलाड़ियों ने जालंधर समेत चंडीगढ़, कपूरथला, नकोदर, समाना, मलेरकोटला, नवांशहर, गुरदासपुर, लोहियां से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पिंदर सिंह, राम कुमार, कोच रेशम बहादुर, अजय सिद्धू, जतिन यादव, भारत बिष्ट, विशाल, लक्ष्य, बसंत कुमार, कीमती लाल व अन्य मौजूद रहे।