करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 61वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल मोहित का है, जो 12वीं के बाद पार्ट टाइम जॉब से जुड़ा है और दूसरा सवाल निशांत का है।
सवाल- मैं अभी 12वीं में हूं। PCM मेरे सब्जेक्ट हैं। मैं चाहता हूं मुझे पढ़ाई के साथ कोई पार्ट टाइम जॉब मिल जाए। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप 12वीं के साथ पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं, इसके लिए आपके पास कुछ ऑप्शन हैं। आप अपने घर के आसपास 6वीं से 9वीं तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। आप चाहें तो आसपास की दुकानों पर ऑफिस में डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम कर सकते हैं। बहुत सारे लोगों को इसकी जरूरत होती है। इसके साथ ही आप सोशल मीडिया हैंडलर भी बन सकते हैं। कई सारे बिजनेस में नए लोगों को सोशल मीडिया पर काम करने वाले लोगों की जरूरत होती है। आप चाहें तो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन , सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग के कोर्स कर सकते हैं इससे आप और बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। सवाल- मैंने 12वीं आर्ट्स कंप्लीट की है। अब मैं मेडिकल फील्ड में जाना चाहता हूं, मैं कौन-कौन से कोर्स कर सकता हूं। मेरे लिए मेडिकल फील्ड में क्या क्या अपॉर्च्युनिटी हो सकती है? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताती हैं- आप डॉक्टर या नर्सिंग में जा सकते हैं। इसके लिए पहले आपको 12वीं PCM यानी फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स से करनी होगी। अगर आप डॉक्टर नहीं बनना चाहते और सिर्फ मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप बैचलर ऑफ क्लीनिकल साइंस या मास्टर्स ऑफ क्लीनिकल साइंस कर सकते हैं। आप MBA हॉस्पिटल मैनेजमेंट कर सकते हैं। मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन कर आप ट्रांस्क्रिप्टर भी बन सकते हैं। पूरे जवाब के लिए ऊपर वीडियो देखें… सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…
करियर क्लैरिटी:12वीं के साथ कौन से पार्ट टाइम जॉब्स बेस्ट; आर्ट्स के बाद भी हैं मेडिकल में कई रास्ते
2