करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 60वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल एमपी के भोपाल से है और दूसरा सवाल मैथ्स से जुड़ा है। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- सवाल- मैं SIRT कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विद AI इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस में कर रहा हूं। मेरे प्लेसमेंट के क्या चांस रहेंगे बताइए? आप जिस कॉलेज में हैं उसमें प्लेसमेंट अच्छा होता है। वहीं आपका प्लेसमेंट दो बातों पर निर्भर करता है। पहला आपका रिजल्ट, परफॉर्मेंस और स्किल अगर आप में ये तीनों अच्छे हैं, तो आपके प्लेसमेंट के चांस ज्यादा होंगे। वहीं AI रिसर्च और अपग्रेडेशन से जुड़ा कोर्स है तो आपको इसे लगातार अपग्रेड करना होगा। आप बड़ी टेक कंपनियों में डेटा साइंस इन्टर्न, जूनियर इंटर्न्स के तौर पर भी काम कर सकते हैं। कुछ कंपनियां हैं जो AI और डेटा साइंस से जुड़ी फील्ड में जॉब देती हैं जैसे- इन कंपनियों में आपको जॉब मिलेंगी। इसके साथ ही स्टार्टअप में भी आपको मौका मिल सकता है। सवाल- मैंने मैथ्स से 12वीं करने के बाद आगे क्या करें जिससे बेहतर भविष्य हो। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर लोकमान सिंह बताते हैं। आप 12वीं के तुरंत बाद इन जगहों पर अप्लाई कर सकते हैं जैसे- अगर आप 12वीं के बाद पढ़ना चाहते हैं तो आपके पास ये ऑप्शन होंगे- इसके साथ ही अगर आप टीचिंग में जाना चाहते हैं तो D.LED डिप्लोमा कर सकते हैं और BSc, B.ed डिग्री करके आप इसमें जा सकते हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…
करियर क्लैरिटी:AI की पढ़ाई के बाद क्या हैं जॉब ऑप्शन; 12वीं मैथ्स के बाद कहां हैं नौकरी के मौके
2